रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को 7350 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि उसकी रिटेल यूनिट में सिंगापुर की सोवरेन वेल्थ फंड जीआईसी और ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल ने निवेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले एक महीने के दौरान कुल 32297.50 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बयान में कहा कि जीआईसी ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 5,512.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश 1.22 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं टीपीजी ने 0.41 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर आरआरवीएल में 1,837.5 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।टीपीजी ने दूसरी बार किया रिलायंस में निवेशटीपीजी का यह निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज में दूसरी बार है। इससे पहले टीपीजी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल यूनिट जियो प्लेटफार्म में इस साल की शुरुआत में की थी। टीपीजी ने जियो में 4,546.8 करोड़ रुपये का निवेश किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज अब तक रिलायंस रिटेल में 7.28 प्रतिशत शेयर 32,297.50 करोड़ रुपये में बेच चुकी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh