केंद्र सरकार के अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने योग को इस्‍लामविरोधी बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कुछ धार्मिक ठेकेदार मुसलमानों को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं।


बहका रहे हैं धार्मिक ठेकेदारकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा योग के विरोध पर कहा कि कुछ धार्मिक ठेकेदार बिना बात की बात पर मुस्लिमों को बहकाने की कोशिश कर रही है। उन्हें लगता है कि कुछ लोगों को योग के विरोध का रोग हो गया है लेकिन ऐसे लोगों के रोग का इलाज भी योग में ही है। योग को धर्म से जोड़ने वाले लोग पहले योग और धर्म के संबंध में अपने ज्ञान को दुरस्त कर लें इसके बाद इस विषय में किसी प्रकार का कोई बयान दें। बंद करें मुस्लिमों को बहकाना
नकवी ने कहा कि धार्मिक ठेकेदार बिना वजह के मुद्दे के चक्रव्यूह में देश के मुस्लिमों को फंसाना बंद कर दें। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अब यह सिलसिला बंद होना चाहिए। सूर्य नमस्कार और गीता पाठ को स्लेबस में शामिल किए जाने पर किया गया विवाद किसी रूप में ठीक नहीं है। इसके बाद देश के उलेमाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह पूरे अदब से देश के सभी उलेमाओं से कहना चाहते हैं कि जितनी ताकत सूर्य नमस्कार के विरोध पर खर्च की जा रही है अगर इसकी आधी भी देश के विकास और मुसलमानों की शिक्षा, सशक्तिकरण एवं बुनियादी सवालों को हल करने में लगाया जाए तो देश का काफी भला हो जाए।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra