हमें सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत होती है जब हमारे कांटेक्‍टस किसी मामुली सी गलती के चलते डिलीट हो जाते हैं। आपके इस तनाव को दूर करने के लिए हम बता रहे हैं तीन ऐसे आसान स्‍टेप जिससे आप अपने कांटेक्‍टस री स्‍टोर कर सकते हैं। बस इतना ध्‍यान रखें की ये प्रक्रिया आपको कांटेक्‍ट डिलीट होने के 30 दिन के अंदर ही पूरी करनी होगी।

खोलें गूगल कांटेक्ट वेबसाइट
अपने ब्राउजर पर उसी अकाउंट पर गूगल कांटेक्ट वेबसाइट ओपन करें जिस पर आपके कांटेक्ट डिलीट हुए हैं। अब इसके मेन्यु पर जायें।


फेसबुक में भी होता है वाईफाई सर्च ऑप्शन, जानें वाईफाई से जोड़ने वाले ट्रिक्स के बारे में
मेन्यु में रीस्टोर बटन पर जायें
जब आप मेन्यु पर जायेंगे तो आपको मोर बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करने पर रीटोर कांटेक्टस का ऑप्शन आ जायेगा।  

जल्द ही WhatsApp से भी कर सकेंगे पेमेंट और फंड ट्रांसफर! आने वाला है ये बेहतरीन फीचर
जरूरी टाइम स्पैन चुनें
जब आप री स्टोर कांटैक्टस पर क्लिक करेंगे तो आपसे टाइम स्पैन के बारे में पूछा जायेगा। यानि आपके इस दौरान के कांटेक्ट गए हैं उस अवधि के बारे में पूछा जा रहा है। सही अवधि चुन कर रीस्टोर पर क्लिक करेंगे तो अापके सारे कांटेक्ट वापस मिल जायेंगे।  

ट्रू कॉलर से ऐसे हटाएं अपना नाम और मोबाइल नंबर

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Molly Seth