जब भी किसी महिला को कोई पुरुष पीटता हैं तो लोग उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं लेकिन क्‍या आपको पता है कि जब कोई पुरुष किसी महिला के द्वारा पीटा जाता है तो लोग महज तमाशबीनो की तरह उसे देखते रहते हैं। इसका हालिया एक सर्वे बीबीसी के एक प्रोग्राम में देखने को मिला है। चैनल द्वारा इसका पूरा प्रसारण दिखाया गया है।

एक्टर्स ने पार्टिसिपेट किया
बीबीसी ने हाल ही में अपने 9 नवंबर को एक Breaking the Mould के डॉक्यूमेंट्रीज का प्रसारण किया गया है। जिसमें समाज में घरेलू हिंसा को प्रमुखता से उठाया गया है। इस दौरान दिखाया कि महिला और पुरुषों के प्रति हिंसा में लोगों का रवैया कैसा है। जिसमें बड़ा अंतर देखने को मिला। चैनल ने महिला और पुरुषों की हिंसा के लेकर पूरा एक वीडियो तैयार कराया। जिसमें दो स्टेज एक्टर्स ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान पहले एक गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड पब्िलक प्लेस में मिलते हैं और फिर धीरे धीरे दोनों के बीच बहस शुरू होती है। इस दौरान अचानक से लड़की लड़के को बाल खीचकर पीटने लगती तो लोग चुपचाप उसे देखते रहे। लोगो ने शॉक्ड होकर बस उनके रिश्ते के बारे में पूछा और फिर उसे बचाने की बजाय चले गए। कई लोग तो बस अपनी जगह से ही देखते रहे।
घरेलू हिंसा का नाम देते
इसके बाद चैनल ने बतौर प्लानिंग जब दूसरे कपल की शूटिंग शुरू की तो बड़े चौकाने वाला परिणाम देखने को मिला। गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के बीच पहले कपल की तरह आपस में बहस शुरू हुई। इसके बाद इस बार ब्वॉयफ्रेंड और अपनी गर्लफ्रेंड को पीटने लगा। इस दौरान वहां पर खड़े लोग उसे बचाने लगे। इसके अलावा लड़के को काफी बुरी नजरो से देखने के बाद उस घटना को घरेलू हिंसा का नाम देकर कोसने लगे। बीबीसी चैनल का यह वीडियो आजकलन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से चल रहा है। इस संबंध में चैनल के अधिकारियों को कहना है कि उनका चैनल समाज में भेदभाव से जुड़े मामलों को काफी प्रमुखता से उठाता है। आकंड़ो के मुताबिक महिलाओं के साथ मारपीट की घटनओं को लेकर तुंरत घरेलू हिंसा नाम समाज के लोग जोड़ देते हैं। वहीं इसके अलावा जब अकेले इंग्लैंड में ऐसी घटनओं की कमी नहीं जहां महिलाएं भी पुरुषों के साथ हिंसक रवैया अख्ितयार करती हैं, लेकिन वहां पर सिर्फ 15 परसेंट महिलाएं ही अरेस्ट की जाती हैं।

inextlive from World News Desk

courtesy mail online

Posted By: Shweta Mishra