इकोनॉमिस्‍ट इंटेलीजेंस यूनिट EIU ने हाल ही में वर्ल्‍डवाइड कॉस्‍ट ऑफ लिविंग 2018 सर्वे की एक लिस्ट जारी की है। उस लिस्ट में दुनिया के सबसे सस्ते से लेकर सबसे महंगे शहरों तक का खुलासा किया गया हैं। इसलिए हम आपको दुनिया के उन शहरों के बारे में बता रहे हैं जिन्होनें इस साल महंगाई के मामले में टॉप 10 में जगह बनाई है।


10. सिडनीसिडनी ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना शहर है। यूं तो यह शहर ब्राउन रेत के खूबसूरत बीच, सुहावना मौसम और डार्लिंग हार्बर के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां का कॉस्ट ऑफ लिविंग बहुत हाई है। रिपोर्ट के मुताबिक सिडनी दुनिया का दसवां सबसे महंगा शहर है।8. कोपनहेगनकोपनहेगन डेनमार्क की राजधानी और सबसे बड़ा नगर है। यह दुनिया के सबसे पर्यावरण-अनुकूल नगरों में से एक माना जाता है। जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार यह इस साल सबसे महंगे शहरों में आठवें स्थान पर है। 6. जिनेवा
स्विट्जरर्लैंड में स्थित जिनेवा वैसे तो सबसे दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है, लेकिन इसके साथ यहां की कॉस्ट ऑफ लिविंग भी बहुत हाई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह शहर दुनिया के सबसे महंगे शहरों में इस साल छठें स्थान पर है।


4. हाँग काँगहाँग काँग आधिकारिक तौर पर हाँग काँग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र, जनवादी गणराज्य चीन का एक क्षेत्र है और यह भी सबसे महंगे शहरों में एक है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल यह शहर दुनिया के सबसे शहरों में चौथे स्थान पर है। 2. पेरिस

पेरिस फ़्रांस का सबसे बड़ा नगर और उसकी राजधानी है। यहां का लिविंग स्टैण्डर्ड भी बहुत हाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह शहर इस साल दुनिया के सबसे शहरों में दूसरे स्थान पर है।

Posted By: Mukul Kumar