Richa chadda और Ali Fazal के रिलेशनशिप की बाॅलीवुड में काफी समय से चर्चा चल रही हैं और अब दोनों के शादी के बंधन में बंधने की खबर भी आ गई है। दोनों की शादी की तारीख 15 अप्रैल बताई जा रही है। वहीं इनके रिसेप्शन की भी तारीख आ गई है। जानें कब है रिसेप्शन।

कानपुर। Richa chadda और Ali Fazal बाॅलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं और ये आने वाले दिनों में कभी भी शादी रचा सकते हैं। इन बातों के चलते फैंस और मीडिया ये जानने को बेताब है कि कब दोनों शादी करेंगे। दोनों ने अपने- अपने परिवार से इस बारे में बात कर ली है। इसके बाद अब इनकी शादी से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि कपल अप्रैल महीने के मिड में शादी रचाएंगे। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक रिचा चड्ढा और अली फजल 15 अप्रैल को शादी कर सकते हैं।

किस दिन होगा रिसेप्शन

रिचा और अली की शादी में चार फंग्शन अहम होंगे। एक तो शादी और दूसरा रिसेप्शन है। कहा जा रहा है कि एक रिसेप्शन दिल्ली में होगा और दूसरा लखनऊ में। ऐसा इसलिए क्योंकि अली और रिचा के परिवार दिल्ली व लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं। इसके अलावा बाॅलीवुड हस्तियों के लिए भी एक रिसेप्शन मुंबई में रखा जाएगा। खबर है कि लखनऊ वाला रिसेप्शन 18 अप्रैल को मनाया जाएगा और मुंबई वाला रिसेप्शन 21 अप्रैल को सेलिब्रेट होगा।

इस तरह हुई थी मुलाकात

माना जाता है कि रिचा चड्ढा और अली फजल दोनों एक- दूसरे को साल 2013 से जानते हैं और दोनों एक- दूसरे के साथ रिलेशनशिप में 2015 से आए थे। मालूम हो दोनों स्टार्स ने एक साथ दो फिल्में की हैं 2013 में फुकरे और 2017 में फुकरे रिटर्न्स। दोनों ही फिल्मों ने बाॅक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और अब शादी कर ये कपल भी बी टाउन में धमाल मचाने के बिल्कुल तैयार है। तो अब इनकी शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और जल्द ही ये कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।

Posted By: Vandana Sharma