पिछले साल आईपीएल में आर अश्विन का मांकड़िंग रन आउट काफी चर्चा में रहा था। कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की तो कुछ ने नियमों के अंतर्गत बताया। मगर इस बार अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे और कोच रिकी पोंटिंग उन्हें इस काम की अनुमति नहीं देंगे।

मेलबर्न (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में आर अश्विन को 'मांकड़िंग रन आउट' नहीं करने देंगे। इसके लिए वह गेंदबाज से बात करेंगे। आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल के मुख्य कोच पोंटिंग ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ नए सिरे से बात करेंगे क्योंकि अश्विन इस साल यूएई में दिल्ली की तरफ से खेलने जा रहे हैं। आईपीएल 2019 में पंजाब की ओर से खेलते हुए अश्विन ने राजस्थान के जोस बटलर को मांकड़िंग कर सुर्खियां बटोरी थीं और इसने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ दी थी कि क्या यह खेल की भावना में है या नहीं।

इस बार दिल्ली की तरफ से खेलेंगे पोंटिंग
ग्रेड क्रिकेटर पाॅडकाॅस्ट ने पोंटिंग के हवाले से लिखा, 'मैं मांकड़ के बारे में उनसे बात कर रहा हूं, यह पहली बात है। जाहिर है, वह पिछले साल हमारे टीम में नहीं थे। वह हमारे खिलाड़ियों में से एक है जिसे हमने इस वर्ष में लाने की कोशिश की है। अश्विन एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उसने लंबे समय तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मुझे पिछले सीजन को देखना होगा, जैसे ही यह हुआ और उसने ऐसा किया। मैं अपने खिलाड़ियों से बात करूंगा और ऐसा नहीं होने दूंगा।'

क्या होती है मांकड़िंग रन आउट
खेल के नियमों के अनुसार, "नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े बल्लेबाज को जब तक क्रीज के अंदर रहना होता है जब तक गेंदबाज बाॅल न फेंक दे। मगर कई बार नान स्ट्राइक बैट्समैन जल्दी रन लेने के चक्कर में गेंद रिलीज से पहले क्रीज से बाहर आ जाता है। ऐसे में गेंदबाज को रन आउट करने का पूरा हक है।' हालांकि, पोंटिंग का मानना ​​है कि बल्लेबाजों को 'मांकड़' के लिए चुनने के बजाय नॉन-स्ट्राइकर के अंत में अपने क्रीज से बाहर निकलने से रोकने के अन्य तरीके हैं।

पोंटिंग इसे नहीं मानते सही
पोंटिंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसे तरीके हैं जो आप वास्तव में बल्लेबाजों को धोखा दे सकते हैं। आप अंपायर से इसकी शिकायत कर सकते हैं। यही नहीं बल्लेबाज पर पेनाल्टी लगाकर भी उन्हें क्रीज से बाहर निकलने से रोका जा सकता है।' आईपीएल का 13 वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा और इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में तीन स्थानों (दुबई, अबू धाबी और शारजाह) में किया जाएगा। इसके अलावा, दोपहर और शाम दोनों मैच सामान्य से आधे घंटे पहले खेले जाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari