बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं लालू यादव के एक अटेंडेंट की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उसे रिम्स के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है।


रांची (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का एक बार फिर कोरोना वायरस टेस्ट हुआ। लालू यादव इन दिनों चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) के सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद की कोरोना वायरस रिपोर्ट रविवार शाम को निगेटिव आई है। इसके बाद लालू यादव ने राहत की सांस ली है। हालांकि उनके अटेंडेंट की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसलिए लालू यादव के लिए कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नही है। सूत्रों का कहना है कि चार-पांच दिनों के बाद एक बार फिर लालू प्रसाद के नमूने की जांच की जाएगी।कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए
वहीं इस संबंध में आरआईएमएस में लालू प्रसाद के ट्रीटमेंट के इंचार्ज डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा कि फिलहाल उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर उनके नमूने की जांच करने का निर्णय लिया गया। लालू प्रसाद को चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दिसंबर 2018 से रिम्स में विभिन्न बीमारियों का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई गई थी। हाल ही में लालू प्रसाद के वकील ने नियमित जमानत के लिए आवेदन भी किया था।

Posted By: Shweta Mishra