-डॉ। आरके नागर मेमोरियल चैम्पियनशिप का समापन

-प्लेयर्स को किया गया सम्मानित

ALLAHABAD: डॉ। आरके नागर मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का गुरुवार को समापन हुआ जिसमें अलग-अलग एज ग्रुप में सैकड़ों बैडमिन्टन प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में प्लेयर्स ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर कॉम्पटीशन जीत लिया।

पीछे रहे गए प्रतिद्वंद्वी

क्फ् वर्ष बालक सिंगल कॉम्पटीशन में आयुष राज ने प्रतीक श्रीवास्तव को फ्0-ख्ख् से हराया। वहीं, डबल में आयुष-प्रतीक ने तौफिर-अंकित को फ्0-क्म् से हराया। क्भ् वर्ष सिंगल बालक कॉम्पटीशन में प्रतीक ने अभिषेक यादव को फ्0-ख्8 से और डबल में आयुष राज-प्रतीक ने किशन कुमार-अभिषेक को फ्0-ख्ब् से हराया। क्7 वर्ष बालक सिंगल कॉम्पटीशन में सूर्यांश जायसवाल गौरव नमन को हराकर और डबल में ऋषभ यादव-हर्ष गौरव-आयुष को हराकर विनर बने। क्9 वर्ष कॉम्पटीशन में स्पर्श श्रीवास्तव, महेंद्र-ऋषभ व पुरुष सिंगल में स्पर्श श्रीवास्तव ने चैम्पियनशिप जीत लिया। क्फ् वर्ष बालिका सिंगल कम्पटीशन में अनन्या पटेल, क्भ् वर्ष में साइमा और डबल में साइमा-काकुली विनर रहीं।

विजेताओं का सम्मान

चैम्पियनशिप का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। चीफ गेस्ट पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति एचएन सेठ व न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति पूनम श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति अमित रूथालकर, न्यायमूर्ति पीके श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन वर्मा ने खिलाडि़यों को सम्मानित किया। स्वर्गीय। डा.आरके नागर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान प्रदीप तिवारी, डीआर चौधरी, सीमा श्रीवास्तव, अपर्णा पांडेय, धीरेंद्र यादव, राजेश जायसवाल, संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive