अमेरिका के न्‍यूजर्सी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक घर में कॉकरोच भगाने के लिए स्‍प्रे छिड़का गया था। हालांकि कॉकरोच तो नहीं भागा लेकिन स्‍प्रे की वजह से घर में ब्‍लॉस्‍ट हो गया। और कॉकरोच तब भी जिंदा निकला।


तीन लोग हुए घायलखबरों के मुताबिक यह घटना न्यूजर्सी के एसब्युरी पॉर्क की है। जहां एक घर में कॉकरोच इतने ज्यादा हो गए थे कि घर के मालिक को इन कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा। लेकिन स्प्रे की वजह से घर में ब्लॉस्ट हो जाएगा यह किसी ने न सोचा था। ब्लॉस्ट इतना तेज था कि घर की खिड़कियां टूटकर सड़कों पर जा गिरीं। इसके साथ ही घर में मौजूद तीन लोग सहित एक बच्चा घायल हो गया है और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। यहां सबसे खास बात यह रही कि घर तो ब्लॉस्ट हो गया लेकिन कॉकरोच फिर भी जिंदा रहा।क्या है ब्लॉस्ट का कारण
ब्लॉस्ट के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम की मानें तो इस ब्लॉस्ट का कारण स्प्रे का आग के संपर्क में आना था। जब घर में स्प्रे छिड़का गया तो उस समय सभी खिड़की-दरवाजे बंद थे जिसके चलते पूरा धुंआ कमरों में ही भरा रहा। इसके बाद घर के किसी सदस्य ने किचन में जाकर स्टोव जला दिया और आग का स्प्रे के संपर्क में आते ही ब्लॉस्ट हो गया।inextlive from World News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari