राजस्थान के नागौर जिले में भीषण सड़क हादसे में 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में उपचार हो रहा है। पीएम मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।


जयपुर (पीटीआई)। राजस्थान के नागौर जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक मल्टी यूटिलिटी वेहिकल और एक ट्रक की टक्कर हुई है। दर्दनाक हादसे को लेकर श्री बालाजी थाने के एसएचओ लालचंद मीणा ने कहा कि दुर्घटना बीकानेर-जोधपुर राजमार्ग पर श्री बालाजी मंदिर के पास हुई है। इसमें रामदेवरा और करणी माता मंदिरों में पूजा-अर्चना कर घर लौट रहे 12 तीर्थयात्रियों की अब तक मौत हो गई है। इसके अलावा छह अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में आठ महिलाएं भी शामिल हैं। सभी मृतकों के नाम और अन्य जानकारी का पता लगाया जा रहा है। पीएम मोदी ने जताया दुख
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया। पीएम ने हादसे के शिकार लोगों की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। राजस्थान के नागौर में दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये और घायलों को रुपये दिए जाएंगे। आरएलपी के संयोजक बेनीवाल ने भी नागौर और बीकानेर के नोखा में अधिकारियों से बात कर दुर्घटना की जानकारी मांगी।

Posted By: Shweta Mishra