आईपीएल की सबसे सफल टीमों की बात करें तो वो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है। ये दोनों एक-दूसरे की कट्टर प्रतिद्वंदी भी हैं। ऐसे में अगर इनको मिलाकर एक संयुक्त टीम बनाई जाए तो वो कैसी होगी।

मुंबई (आईएएनएस)। कोरोना के चलते इस साल का आईपीएल अनिश्चित काल के लिए टल गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, इस वक्त सबसे चर्चित क्रिकेट लीग अपने चरम पर होती। मगर लॉकडाउन के बीच सभी क्रिकेटर्स मैदान के बजाए घर पर आराम फरमा रहे। इसमें भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हैं। चूंकि इस समय कोई काम नहीं है, ऐसे में क्रिकेटर्स एक-दूसरे के साथ घर बैठे लाइव चैट कर रहे। इसी कड़ी में रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने आपस में बात की।

यह है मुंबई और चेन्नई की कंबाइंड टीम

आईपीएल में यह दोनों अलग-अलग टीम से खेलते हैं। रोहित जहां मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं वहीं सुरेश रैना सीएसके के मुख्य बल्लेबाज हैं। इन दोनों टीमों की राइवलरी काफी फेमस है। ऐसे में जब दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने एक कंबाइंड टीम का चुनाव किया तो यह काफी रोचक था। कंबाइंड टीम स्क्वॉड को सीएसके ने अपने अफिशल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। इस कंबाइंड टीम में सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, अंबाती रायडू, मैथ्यू हेडन, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (सी), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह को शामिल किया गया। सबसे रोचक बात यह है कि टीम में रोहित और रैना ने खुद को नहीं रखा।

#Hitman @ImRo45 and #ChinnaThala @ImRaina pick a combined MI-CSK eleven where the water boys and assistant coaches are as legendary as it gets! #WhistlePodu VC: @mipaltan 🦁💛 pic.twitter.com/CUxJYWJQlB

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 14, 2020रोहित को नहीं पता, क्या है खेलना

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित इस समय भले घर पर हों, मगर अगर कोरोना संकट न आता तो वह आईपीएल खेल रहे होते। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई है। 32 वर्षीय रोहित ने कहा कि आगामी वर्षों में मुझे उम्मीद है कि हमें क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि हम नहीं जानते कि हम फिर से कब खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाने वाला टी 20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया का बहुप्रतीक्षित भारत दौरा फिलहाल शेड्यूल है। इसको लेकर रोहित कहते हैं, "जब हम क्रिकेट खेलना फिर से शुरू करेंगे, तो हमें यह देखना होगा कि हमें टी 20 विश्व कप खेलना है या आईपीएल। हमारे पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी द्विपक्षीय श्रृंखला भी है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari