टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा दुबई स्थित कोचिंग एकेडमी के ब्रांड एंबेसडर बन गए। बता दें इससे पहले हिटमैन देशी-विदेशी कई बड़े ब्रांड को एंडोर्स करते हैं।

दुबई (पीटीआई)। भारत के सीमित ओवरों के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा क्रिकेट अकादमी 'क्रिककिंगडम' के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। यह दुबई स्थित एक क्रिकेट एकेडमी है जो वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच अपने मेंबर्स को ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा दे रही। क्रिककिंगडम एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो स्टूडेंट, कोच, एकेडमी और उनकी फैसिलीटी को जोड़े रखता है। यह एकेडमी के मैनेजमेंट के साथ-साथ कोच, ग्राउंड की बुकिंग में भी मदद करेगा।

एकेडमी को लेकर रोहित का यह है कहना

रोहित ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "क्रिककिंगडम का लक्ष्य साफ है, यह खेल को काफी प्रोफेशनल बनाता है।' इस अकादमी के पास मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी हैं। इस कोचिंग एकेडमी से जुड़े कम से कम 20 कोच हैं और उनमें से अधिकांश ने जमीनी स्तर और जूनियर स्तर पर काम किया है। इनमें जो फेमस हैं, उनमें प्रदीप इंगले, पराग मडिक्कर, सुभाष रंजन और प्रथमेश सालुंके शामिल हैं।

रोहित ने लोगों से की थी अपील

कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के बाद सभी क्रिकेटर घर में बंद है। रोहित शर्मा भी इस समय घर पर आराम फरमा रहे। हालांकि वह मौजूदा कोरोना संकट को लेकर काफी चिंतित हैं। देश की तमाम जानी-मानी हस्तियां लोगों से घर पर रहने के लिए कह रही। इस बीच भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अभी कुछ दिनों पहले फैंस को लताड़ लगाते हुए लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा था। हिटमैन ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'घर के अंदर रहो, सड़कों पर जश्न मनाने बाहर मत जाओ। विश्व कप अभी दूर है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari