पुणे के खिलाफ खेले गए एक मैच में मुंबई इंडियंस के बल्‍लेबाज रोहित शर्मा पर मैच फीस का 50 परसेंट जुर्माना लग गया। दरअसल रोहित ने अंपायर के फैसले पर आपत्‍ति जताई थी जिसका खामियाजा उन्‍हें फीस कटवाकर भरना पड़ा। पढ़ें क्‍या था पूरा मामला...


वाइड न देने से नाराज थे रोहितसोमवार को पुणे के खिलाफ खेले गए एक मैच में मुंबई को 3 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही मुंबई के बल्लेबाज रोहित शर्मा पर जुर्माना भी लग गया। आखिरी ओवर में जब मुंबई को 17 रन की दरकार थी तब रोहित क्रीज पर थे। पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या का विकेट गंवाने के बाद रोहित ने अगली गेंद पर छक्का लगाया था। अगली गेंद पर रोहित आफ स्टंप से बाहर आकर खेलने वाले थे तभी गेंदबाज उनादकट ने गेंद काफी बाहर फेंक दी। रोहित को लगा कि यह वाइड है लेकिन अंपायर एस रवि ने उसे वाइड नहीं दिया। रोहित अंपायर के पास गए और उन्होंने इसका विरोध किया। जिसके चलते उन पर मैच शुल्क का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया। हरभजन ने रोहित का बचाव किया


मुंबई के गेंदबाज हरभजन सिंह ने मैच के बाद साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा का बचाव किया। भज्जी ने कहा कि, वह गेंद काफी बाहर थी। हालांकि रोहित आगे बढ़े थे इसके बावजूद गेंदबाज के पास गेंद फेंकने की पर्याप्त जगह थी। लेकिन आखिर में अंपायर का फैसला सही माना जाता है। वह अंपायर पर नहीं चिल्लाया था

भज्जी ने अंपायर और रोहित के बीच हुई बातचीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘रोहित तब जानना चाहता था कि नियम क्या हैं और उसे कहां खड़ा होना चाहिए था। वह अंपायर पर नहीं चिल्लाया था और केवल इतना पूछा था कि उन्होंने यह गेंद वाइड क्यों नहीं दी। वह पूछ रहा था कि मुझे कहां खड़ा होना चाहिए था ताकि यह गेंद वाइड दी जाती। अगर गेंद इतनी अधिक बाहर जाती है तो आप अधिक बाहर निकल सकते हो।’ हरभजन ने कहा कि इस गेंद के कारण रोहित अपनी लय खो बैठे। उन्होंने कहा, ‘रोहित अच्छी तरह शाट मार रहा था लेकिन इसके बाद उसने हवा में गेंद खेल दी। क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है।’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Tripathi