टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को आईसीसी को ट्रोल कर दिया। क्रिकेट की इस सर्वोच्च संस्था ने बेस्ट पुल शॉट खेलने वालों की फोटो पोस्ट की जिसमें हिटमैन गायब थे।

कानपुर। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में सभी तरह के क्रिकेट बंद है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के पास ज्यादा कुछ काम नहीं है। सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल मैचों से जुड़ी ताजा अपडेट के बजाए आईसीसी इन दिनों फैंस से तरह-तरह के सवाल पूछ रहा। इसी कड़ी में रविवार को ट्विटर पर आईसीसी ने चार खिलाडिय़ों की फोटो पोस्ट कर पूछा कि इसमें कौन सबसे बढिय़ा पुल शॉट खेलता है। इन चार विकल्पों में विवियन रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग, हर्शल गिब्स और विराट कोहली का नाम था। रोहित ने जब यह पोस्ट देखी तो उन्होंने आईसीसी की चुटकी ली।

रोहित शर्मा ने ली चुटकी

दुनिया में बेहतरीन पुल शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों में शामिल हिटमैन ने आईसीसी की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'कोई यहां मिसिंग है। मुझे लगता है घर से काम करना इतना आसान नहीं है।' रोहित का यह तंज सीधे आईसीसी पर था क्योंकि मॉर्डन क्रिकेट में रोहित से बढिय़ा पुल शॉट खेलने वाला दूसरा कोई नहीं है। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को बाद में इस गलती का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत एक और ट्वीट किया जिसमें रोहित को पुल शॉट लगाते हुए दिखाया गया।

Someone&यs missing here ?? Not easy to work from home I guess https://t.co/sbonEva7AM

— Rohit Sharma (@ImRo45) March 22, 2020भज्जी ने भी किया कमेंट

आईसीसी की इस पोस्ट पर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कमेंट किया। भज्जी ने दो खिलाडिय़ों का नाम चुना जिसमें एक रोहित शर्मा हैं तो दूसरी रिकी पोंटिंग। बता दें पोंटिंग के खिलाफ भज्जी ने काफी मैच खेले हैं, ऐसे में उन्हें पता है कि पोंटिंग कौन सा शॉअ ज्यादा अच्छा मारते हैं।

मुंबई इंडियंस भी उतरा मैदान में

रोहित का नाम न होने पर मुंबई इंडियंस भी हैरान रह गया। इस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने आईसीसी की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए रोहित को पुल शॉट पर छक्का मारते दिखाया गया। यही नहीं मुंबई की टीम ने कैप्शन में लिखा, 'शॉर्ट बॉल और रोहित के बल्ले से एक और छक्का।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari