राजस्थान राॅयल्स आरआर ने किंग्स इलेवन पंजाब केएक्सआईपी को चार विकेट से हरा कर आईपीएल में इतिहास रच दिया। रविवार को शारजाह में खेले गए आईपीएल मैच में आरआर ने टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रनचेस का रिकाॅर्ड बनाया है।


शारजाह (पीटीआई)। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बैटिंग करते हुए मयंक अग्रवाल ने 50 गेंद पर 106 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 54 गेंद खेल कर 69 रनों का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर 183 रनों की पारी खेली। और पंजाब के लिए 2 विकेट पर 223 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की।18वें ओवर में पांच छक्के जड़ राहुल बने हीरो


जवाब में संजू सैमसन ने फर्ती से 42 गेंद खेल कर सात छक्कों और चार चौकों की मदद से 85 रन ठोक दिए। वहीं स्टीव स्मिथ ने भी 27 गेंद खेल कर 50 रन बना डाले। दोनों खिलाड़ियों ने मेहनत करके आरआर को जीत के रास्ते पर खड़ा कर दिया। राहुल तेवतिया वो जांबाज निकला जिसने शेल्डन कॉटरेल द्वारा कराए 18वें ओवर में पांच छक्कों की बरसात करके आरआर को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया। उन्होंने 31 गेंद खेल कर 53 रन बनाए।अंकित ने चटकाया किंग्स इलेवन का एक विकेट

किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 223 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाए। दूसरे नंबर पर केएल राहुल रहे जिन्होंने 69 रनों का योगदान दिया। आरआर के अंकित राजपूत ने 39 रन देकर किंग्स इलेवन पंजाब का एक विकेट अपने नाम कर लिया।

53 रन दे शमी ने आरआर के गिरा दिए 3 विकेटजवाब में राजस्थान राॅयल्स ने 19.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। आरआर ने 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। आरआर के लिए सबसे ज्यादा 85 रन संजू सैमसन ने बनाए। उसके बाद राहुल तेवतिया ने 53 रन और स्टीव स्मिथ ने 50 रनों का योगदान दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी ने 53 रन देकर आरआर के 3 विकेट झटक लिए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh