PATNA: विधवा व दिव्यांगों की पेंशन राशि को फ्00 से बढ़ाकर भ्00 रुपए मासिक करने का निर्णय सरकार ने लिया है। समाज कल्याण विभाग ने इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसे जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस फैसले से लगभग फ्क्.फ्0 लाख लोगों को फायदा होगा।

ख्भ् लाख दिव्यांग हैं राज्य में

बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के तहत प्रत्येक दिव्यांग को प्रतिमाह फ्00 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती है। राज्य में इनकी संख्या करीब ख्भ् लाख है। इसी तरह लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत क्8 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की बीपीएल परिवार की विधवा महिला जिसकी सलाना वार्षिक आय साठ हजार से कम हो, के लिए प्रतिमाह फ्00 रुपए पेंशन का प्रावधान है। अब राज्य सरकार ने फ्00 रुपए को बढ़ाकर भ्00 रुपए करने का सैद्धांतिक फैसला लिया है। विधवा पेंशन में राशि की वृद्धि के लिए जल्द ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। पेंशन की राशि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत दी जाती है। वैसे राज्य सरकार भी लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत फ्00 रुपए विधवा पेंशन भी देती है। राज्य सरकार अपने कोटे की राशि में वृद्धि करने पर विचार कर रही है। बिहार में विधवा पेंशनधारियों की संख्या म्.फ्0 लाख है। आकलन के अनुसार इस पर फ्क्म् करोड़ खर्च आएगा।

Posted By: Inextlive