आपने उल्‍लू को तो 180 डिग्री तक गर्दन घूमाते सुना होगा लेक‍िन क्‍या क‍िसी इंसान के बारे में ऐसा सुना है। शायद आपका जवाब नही होगा और आपको लगे क‍ि भला कोई इंसान कैसे अपनी गर्दन ऐसे घुमा सकता है लेक‍िन ऐसा है। लुधियाना के रहने वाले जसप्रीत सिंह कालरा इसका एक बड़ा उदाहरण है। जसप्रीत सिंह को मोस्‍ट फ्लेक्सिबल इंडियन के टाइटल से भी नवाजा जा चुका है।


बॉडी आसानी से मोड़ लेते जी हां आपने लुधियाना के रहने वाले 17 साल के जसप्रीत सिंह कालरा के शरीर के जैसी फ्लेक्सिबिलिटी शायद ही किसी इंसान में देखी हो। 11वीं में पढ़ने वाले जसप्रीत सिंह अपने शरीर को ऐसे में घुमाते हैं जैसे मानों उनके शरीर में हड्डियां ही नहीं हैं। हाइपर फ्लेक्सिबिलिटी वाले जसप्रीत अपने शरीर को हर एक जगह से आसानी से मोड़ लेते हैं। शरीर काफी लचीला हो गया जसप्रीत अपने इस अनोखे हुनर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि उन्हें बचपन से कुछ अलग करने की चाहत रही है। ऐसे में जब वह 7वीं क्लास में थे तब दोस्तों के साथ योग क्लास ज्वाइन की। दोस्तों ने तो कुछ दिन में जाना बंद कर दिया लेकिन इन्होंने लगातार की। इससे इनका शरीर काफी लचीला हो गया था।

नोट छपते ही ऐसे चोरी कर लेता था ये अफसर, जानें देश में कहां-कहां छपते हैं नोट और कितना आता है खर्च

Posted By: Shweta Mishra