- पिछले दो सड़क सुरक्षा सप्ताह के आंकड़ों से सामने आई तस्वीर

LUCKNOW:

एक तरफ परिवहन निगम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए अभियान चला रहा है। वहीं लोग इस ट्रैफिक नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि पिछले दो सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान के जब आंकड़े निकाले गए तो नियम तोड़ने वालों की संख्या में इजाफा हो गया।

नहीं मानते लोग

विभागीय अधिकारियों के अनुसार लोगों को लगातार अवेयर किया जा रहा है। चालान से लेकर उन्हें बताया जा रहा है कि नियमों को ना मानने पर उनकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है, लेकिन लोग मानने को नहीं तैयार हैं। रोड सेफ्टी वीक के दौरान जहां कई कार्यक्रम होते हैं वहीं एक दिन ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों का चालान किया जाता है।

आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ है। लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी। अब शहर कैमरे से लैस हो गया है, ऐसे में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बच नहीं पाएंगे।

आरपी द्विवेदी, आरटीओ

आरटीओ ऑफिस

चालान 18 से 24 नवंबर 2019

एरिया सीट बेल्ट हेलमेट ड्राइविंग विद मोबाइल

गोमती नगर 29 64 22

इंदिरा नगर 22 34 17

विकास नगर 18 33 10

कपूरथला 21 44 09

आलमबाग 27 45 15

चौक 17 66 08

चालान 11 से 17 जनवरी 2020

गोमती नगर 35 74 28

इंदिरा नगर 28 40 20

विकास नगर 21 38 12

कपूरथला 25 55 11

आलमबाग 32 49 18

चौक 20 69 11

Posted By: Inextlive