एक रुपये का वो सबसे छोटा सा नोट याद तो होगा ही आपको. आपमें से कुछ ने तो कई साल पुराने एक के नोट को संभाल कर रखा भी होगा. ऐसा है तो आपके उस पुराने नोट को टक्‍कर देने के लिए एक रुपये का नया और करारा नोट आने जा रहा है. दरअसल अब सरकार ने हर साल एक रुपये के 15 करोड़ नोट छापने का मन बना लिया है.

गजट नोटिफिकेशन हो चुका है जारी  
बीते लंबे समय से एक रुपये का नोट प्रचलन से तेजी के साथ गायब हो चुका था. वहीं अब सरकार ने बाजार में इसे फिर से लाने की तैयारी कर ली है. ऐसे में 15 करोड़ नोट बाजार में उतारे जाएंगे. 20 साल बाद सरकार ने एक रुपये के नोटों की छपाई के लिए बीते साल दिसंबर में गजट नोटिफिकेशन को जारी कर दिया था. यह 2015 में एक जनवरी से लागू हो गया है.
15 करोड़ नोटों की होगी छपाई
आधिकारिक तौर पर इस तरह की जानकारी मिली है कि अब प्रत्येक साल 15 करोड़ नोटों की छपाई की जाएगी. ऐसा इसलिए ताकि हर किसी की जेब में इस नोट की मौजूदगी को आम किया जा सके. गौरतलब है कि इन नोटों की छपाई का खर्च इनके मुल्यों से ज्यादा होने के कारण 1994 में सरकार की ओर से इनकी छपाई को बंद कर दिया गया था.  
सरकार ने छपाई कर दी थी बंद
इसको देखते हुए धीरे-धीरे इन नोटों ने चलन से अपना मुंह मोड़ लिया. इतना ही नहीं वित्त वर्ष 2013-14 में रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर भी मौजूदा नोटों में इसका जिक्र कहीं भी नहीं है. हां, यह बात जरूर कही गई है कि 31 मार्च 2014 तक एक रुपये के 3842.4 करोड़ सिक्के प्रचलन में थे, लेकिन नोट नहीं थे.

Hindi News from Business News Desk    

 

Posted By: Ruchi D Sharma