रूस ने एक चौकाने वाला फैसला करते हुए आईएसआईएस से लड़ने के लिए एक अन्‍य आतंकी संगठन तालिबान से हाथ्‍ा मिलाया है। सीरिया पर हमले को लेकर लगातार अमेरिका की आलोचना झेल रहे ब्‍लादिमीर पुतिन ने ने आईएस के बोर में खुफिया जानकार जुटाने के लिए तालिबानियों से हाथ मिला लिया है। पुतिन ने एक आतंकी संगठन से निपटने के लिए दूसरे आतंकी संगठन का सहारा लिया है। दो दिवसीय रूस यात्रा में मोदी और पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ एक साथ लड़ने की प्रतिबद्घता दुहराई है। दूसरी ओर अमेरिका ने रूसी सेना की ओर से सीरिया में हवाई हमलों की कढ़ी आलोचना की और कहा कि रूसी सेना आईएस के लड़ाकों को छोड़ कर असद विरोधियों को अपना निशाना बना रही है।


मासूमो को निशाना बना रही है रूसी सेना अमेरिका का कहना है कि विरोधियों को निशाना बना कर रूस मासूमों को मार रही है। जो कि सरासर गलत है। आतंक के खिलाफ लड़ाई में पूरे विश्व का मत एक है लेकिन यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मासूम नागरिकों को निशाना न बनाया जाए। बड़ी मात्रा में अफीम की पैदावार वाले एक महत्वपूर्ण जिले के बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाले तालिबानी आतंकियो को परास्त करने के लिए अमेरिका ने गुरुवार को अफगान बलों की मदद के लिए हवाई हमले किए थे। इस्लामी चरमपंथियों ने दक्षणि हेलमंड प्रांत पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखते हुए रविवार का गोलीबारी के बाद तकरीबन पूरे संगीन जिले पर कब्जे का दावा किया है। भाग रहे बाशिंदो ने बताया कि जिले में तालिबान चरमपंथियों को बढ़त मिल गई है। जिससे पूरे प्रांत का तालिबानियों के हाथों में जाने का डर है।


अमेरिका ने भी किए हवाई हमले

अमेरिकी सेना ने जिला केंद्र में छिपे दर्जनों सुरक्षा बालों को मुक्त कराने के अभियान में अफगानी सेना को मजबूती देते हुए हवाई हमले किए। नाटो के प्रवक्ता ने बताया अमेरिकी बलों ने संगीन में दो हमले किए। तालिबानी प्रवक्ता जैबुल्ला मुजाहिद ने बताया कि पूरे संगीन पर चरमपंथियों का कब्जा हो गया है। जिससे अफगानी सेना को सैन्य शिविर में जाना पडा़। जहां फंसे हुए सैनिको की स्थिती बहुत ही नाजुक है। कमांडर अब्दुल वहाब ने कहा हमारे लोग भूखे प्यासे है रोटी पाने के लिए आगे बढ़ने का मतलब मौत को न्यौता देना है। उनके दर्जनो कॉमरेड मारे गए हैं। कई गंभीर रूप से घायल भी है। ब्रिटेन ने मंगलवार को कहा कि उसके सैनिकों की एक छोटी टुकड़ी अफगानिस्तान में सबसे बढ़े ब्रिटशि कैंप शोराबक पहुंची है। मोदी के अफगानिस्तान दौरे को लेकर तालिबानियों ने धमकी दी थ्ाी।

Posted By: Prabha Punj Mishra