यूक्रेन में रूस के हमले के बाद वहां के हवाई क्षेत्र में पैसेंजर फ्लाइट ऑपरेशन पर रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि हवा में उड़ते हुए किसी जहाज पर मिसाइल से हमला किया जा सकता है। ऐसे में एहतियातन फ्लाइट को सस्पेंड कर दिया गया है।

यूक्रेन (रायटर्स)। रूसी सेना के हमले के बाद यूक्रेन ने अपने यहां पैसेंजर फ्लाइट ऑपरेशन को बंद करने का आदेश दिया है। वहां की सरकार ने एयरलाइंस पर हवाई हमले या साइबर के जोखिम को रोकने के लिए यह फैसला लिा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन का एलान कर दिया। जो यूरोप में युद्ध की शुरुआत के रूप में दिखाई दे रहा है। यूक्रेन के स्टेट एयर ट्रैफिक सर्विसेज एंटरप्राइज ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को पैसेंजर फ्लाइट के लिए रोक दिया गया है।'

एक फ्लाइट ने लिया यू टर्न
एजेंसी ने और ब्योरा दिए बिना कहा, "हम अतिरिक्त रूप से यूक्रेन के हवाई क्षेत्र के उपयोग में बदलाव के बारे में सूचित करेंगे।" यूरोकंट्रोल, जो यूरोप में हवाई यातायात का समन्वय करता है, उन्होंने कहा कि सैन्य प्रतिबंधों के कारण यूक्रेन का हवाई क्षेत्र अब उड़ानों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। वहीं फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के अनुसार, तेल अवीव से टोरंटो के लिए जा रही एक फ्लाइट ने यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से अचानक यू-टर्न लिया जब उन्हें इस बात की सूचना दी गई।

पैसेंजर फ्लाइट के लिए खतरा
2014 में पूर्वी यूक्रेन में मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान MH17 को मार गिराए जाने के बाद एक सेफ एयरस्पेस का निर्माण किया गया। जो एयरलाइंस के लिए सुरक्षा और संघर्ष क्षेत्र की जानकारी प्रदान करता है। सेफ एयरस्पेस ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "यूक्रेन में रूसी सेनाओं की वास्तविक गतिविधियों के बावजूद, यूक्रेन में तनाव और अनिश्चितता का स्तर अब चरम पर है। ऐसे में उस क्षेत्र में पैसेंजर फ्लाइट के लिए काफी खतरा बना हुइा है। यही नहीं यूक्रेन के हवाई यातायात नियंत्रण पर साइबर हमले की संभावना की भी चेतावनी दी गई है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari