मास्‍को में रसियन पुलिस ने ड्रग एडिक्‍टस के साथ नशे में धुत एक नेवले की जाति के जानवर को उसके मालिक के साथ गिरफ्तार किया है। नेवले के मालिक ने बताया कि जब वह दो महीने का बच्‍चा था तब उसे लेकर आया था। नेवला ने छिपने की जगह पर चरस ढूंढ ली और उसे खाना शुरू कर दिया था। तब से वह भी नशे का आदी हो गया


मालिक के साथ नेवले को लगी चरस की लतनेवले के मालिक ने अपना नाम ल्योसा बताया। उसने बताया चरस खाने के बाद वह धीरे धीरे नश्ो का आदी हो गया। जब भी ल्योसा चरस पीने बैठता था नेवला भी उसके साथ चरस पीता था। नेवले जैसे दिखने वाले जानवर को पुलिस ने वेलफेयर प्रोटेक्शन ऑफीसर को सौंप दिया वह उसे मास्को ले गए हैं। ऑफीसर्स ने बताया कि उनका ध्यान इस बात पर रहेगा कि वह उसे साफ सुथरा रख सकें और उसके नशे की आदत को छुड़ा सकें। उन्होंने कहा कि वह नेवले के लिए एक नया मालिक ढूंढेगे जिसके बाद उसे एक अच्छी लाइफ मिल सके। पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया जप्त
नेवले के 37 साल के मालिक ल्योस को उसकी गर्लफ्रेंड एवं और कुछ लोगों के साथ अवैध रूप से ड्रग्स की तस्करी करने के जुर्म में रसियन पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने दवा सामिग्री से प्राप्त एक बड़ी राशि के साथ भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को जप्त किया है। परिणामस्वरूप नेवला और उसका मालिक निकट भविष्य में कभी मिल पाऐंगे यह कहना संभव नहीं है।

Posted By: Prabha Punj Mishra