24 साल के करियर के आगे आखिरी मैच में बड़ी पारी इतनी एहमियत नहीं रखती.


आखिरी मैच का ले आनंदपूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि सचिन तेंदुलकर अपनी विदाई सीरीज में बड़ी पारी खेलेंगे या नहीं इस पर बातें करना बेमतलब है. उन्होंने कहा, इतना जरूर है कि उनके 24 साल के लंबे और शानदार करियर को देखते हुए सचिन एक शानदार विदाई के हकदार हैं. पूर्व कप्तान ने कहा, 'मैं यही उम्मीद कर रहा हूं कि वह अपने आखिरी दो टेस्ट मैचों का पूरा आनंद लेंगे. वह रन बनाते हैं या नहीं यह जरूरी नहीं है.16 साल से अभी तक
वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने कभी अपना स्तर नीचे नहीं गिरने दिया.क्रिकेट के लिए उनका प्रेम जैसा 16 साल की उम्र में था वैसा ही आज भी है. मैं चाहूंगा कि वह उम्दा पारी के साथ क्रिकेट को विदा कहें.उनका परिवार भी ये मैच देखने के लिए आ रहा है, इसलिए यह सचमुच बड़ा अवसर है. मैं सचिन के साथ बहुत खेला हूं.वह केवल भारत के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट की धरोहर हैं. वह संभवत: अपनी पीढ़ी के और शायद सर्वकालिक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसके बारे में सबसे अधिक लिखा गया।'

Posted By: Subhesh Sharma