क्रिकेट की दुनिया में भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का बर्थडे हैं. आज वह 42 साल के हो गए हैं. सचिन को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्‍यास लिए हुए करीब डेढ साल से अधिक का समय बीत गया लेकिन आज भी उनके चौकों छक्‍कों की गूंज सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया में बरकरार हैं. शायद इसीलिए आज सचिन किसी खास परिचय के मोहताज नहीं हैं लेकिन सचिन के बारे में कुछ बातें ऐसी हैं जो आज भी लोग कम जानते होंगे. जी हां क्रिकेट की दुनिया में इतनी उपलब्‍िधयां हासिल कर लेने वाले सचिन बहुत ही सरल स्‍वभाव और एक नेकदिल इंसान भी हैं. वह आज भी लाइफ में तीन चीजें ऐसी हैं जिनके लिए वह हमेशा झुकते हैं और उनको अपने जीवन का विशेष हिस्‍सा जानते हैं. जिनका प्रमाण उनके ट्वीटर एकाउंट पर भी मिलता है. आइए जानें वो तीन चीजें जिनके लिए सचिन आज भी झुकते हैं...

गुरू सम्मान:
सचिन आज भले ही आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम पर 100 सेंचुरी दर्ज करा चुके हों. जिससे उनके इस प्रदर्शन को एक रिकार्ड के लिए आंका जाता हो, लेकिन क्रिकेट के मैदान से बाहर सचिन एक आम आदमी की तरह ही सोचते हैं. इतने बड़े पायदान पर पहुंचने के बाद भी वह अपने गुरूओं का सम्मान नहीं भूलें. उनके रिश्ते और उनके दिखाए रास्ते को सचिन आज भी विश्ोष मौकों पर याद करने से नहीं चूकते हैं. सचिन ने बीते साल 5 सितंबर पर शिक्षक दिवस पर अपनी व अपने गुरू की यह तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की. जिससे साफ है कि सचिन आज भी अपने शिक्षकों से गहरा आत्िमक लगाव रखते हैं.

 

Teachers Day - a day to thank all teachers from the classroom and beyond... #HappyTeachersDay ! pic.twitter.com/gesY0QhVpa

— sachin tendulkar (@sachin_rt) September 5, 2014


पर्यावरण सुरक्षा:

सचिन जितना अपनी जिंदगी में क्रिकेट के बारे में सोचते हैं उतना ही दूसरी चीजों को महत्व देते हैं. जी हां वह देश और समाज हित के लिए काम करने से भी नहीं चूकते हैं. पर्यावरण को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी मानते हैं. शायद इसीलिए वह पेड़ पौधो को भी लगाने से नहीं कतराते हैं. उनका मानना है कि पेड़ पौधों की वजह से ही हम एक स्वस्थ्य समाज में रहकर स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं और वह उनकी झुककर सेवा भी करते हैं.

 

 

@kiranBarhate planting a tree is something that I have always encouraged. pic.twitter.com/HP6lBlVmrt

— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 27, 2014

यहां भी क्िलक करें:
वो तीन चीजें जिनके लिए झुकते हैं 'क्रिकेट के भगवान' सचिन, देखें सचिन की कुछ दुर्लभ तस्वीरें...

धर्म कर्म:

सचिन जीवन में भगवान और आस्था को भी विशेष दर्जा देते हैं. उनका ईश्वर से गहरा लगाव है. वह खुद को धार्मिक कामों से भी जोड़े रखते हैं. सचिन के ट्वीटर एकांउट पर शेयर यह तस्वरी कुछ यही प्रमाणित करती है, जिसमें सचिन झुककर भगवान गण्ापति की पूजा कर रहे हैं. जीं हां क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन गणपतिबप्पा के आगमन पर उनका स्वागत कर रहे हैं. शायद क्रिकेट के अलावा भी सचिन की ऐसी ही कुछ बाते हैं जो उन्हें लाखों की भीड़ से अलग बनाती है.

 

Bappa has come home, Ganapati Bappa Moraya!!!! pic.twitter.com/6qjjqh8KEI

— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2014 Posted By: Satyendra Kumar Singh