टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक पुराने मैच से जुड़ा किस्सा याद किया। सचिन ने बताया इस मुकाबले में उनके एक बुजुर्ग खिलाड़ी ने जब खूब फुर्ती दिखाई तो तेंदुलकर को कहना पड़ा था भाई साहब संभल के।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इन दिनों लॉकडाउन के चलते अपने घर पर हैं। वह पूरा समय सोशल मीडिया पर बिता रहे। कभी ट्विटर, कभी इंस्टाग्राम तो कभी यू-ट्यूब पर। चूंकि यह वक्त ऐसा है कि दुनिया भर में कहीं भी लाइव मैच नहीं हो रहा। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे। इसी कड़ी में उन्होंने अपने 100 एमबी यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने हाल ही में खेले गए एक मैच का जिक्र किया।

कैफ को कहना पड़ा- भाई साहब संभल के

ये मैच रोड सेफ्टी सीरीज का था, जिसमें पूर्व क्रिकेटर हिस्सा ले रहे थे। एक तरफ इंडियन लीजेंड्स टीम थी तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज लीजेंड्स थे। भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर कप्तानी कर रहे थे। उनकी टीम में मोहम्मद कैफ भी थे। कैफ को हम सभी एक बेहतरीन फील्डर के रूप में जानते हैं। आज भले ही वह 39 साल के हो गए मगर मैदान में उनकी फुर्ती पहले जैसी ही है। रोड सेफ्टी सीरीज के पहले मैच का जिक्र करते हुए सचिन ने कहा, ' कैफ 39 साल के होने के बावजूद मैदान में अपना सब कुछ दे रहे थे। ऐसे में हमें उन्हें सावधान करना पड़ा। क्योंकि यह टूर्नामेंट का पहला मैच और अभी कई मैच खेलने थे। फिर मैंने कैफ से कहा, 'भाई साहब, भाई साहब, थोडा संभलके। यह टूर्नामेंट का पहला मैच है और बहुत सारे मैच खेले जाने हैं।'

टीम इंडिया के बेहतरीन फील्डर्स में से एक

सचिन ने अपने वीडियो में आगे कहा, 'क्या होगा यदि आपको हैमस्ट्रिंग हो जाती है। आप खेल से बाहर हो जाएंगे। मगर कैफ के लिए फील्डिं आज भी उतनी ही महत्वूपर्ण है जो 20 साल पहले हुआ करती थी। यह स्वाभाविक हैं क्योंकि कैफ हमेशा एक अच्छे फील्डर रहे हैं। कैफ को टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ फील्डर माना जाता था। खासतौर से सौरव गांगुली की टीम में प्वॉइंट क्षेत्र पर युवराज और कैफ की फील्डिंग जोड़ी को भेदना आसान नहीं होता था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari