आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने इराक के पूर्व राष्‍ट्रपति सद्दाम हुसैन की कब्रगाह को आग के हवाले कर दिया है. आतंकियों और इराकी सेनाओं के बीच जारी भीषण मुठभेड़ में तिकरित शहर को भारी नुकसान पहुंच रहा है.


आग के हवाले हुई सद्दाम की कब्रइराक के तिकरित शहर के कब्जे को लेकर आईएस आतंकियों एवं ईराकी सेनाओं के बीच भीषण जंग जारी है. इस जंग में आईएस आतंकियों ने तिकरित शहर में स्थित पूर्व ईराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन की कब्र को आग के हवाले कर दिया है. दोनों ओर से जारी भारी गोलीबारी में सद्दाम हुसैन की कब्रगाह की ठीक-ठीक स्थिति का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन एक ताजा वीडियो में तिकरित के साउथ में स्िथत सद्दाम के आलीशान मकबरे के मलबे में कब्र की छत के खंबे नजर आ रहे हैं. इस मलबे में से सद्दाम हुसैन की आदमकद तस्वीर भी नजर नहीं आ रही है. तिकरित पर कब्जे के लिए जंग जारी
सद्दाम हुसैन के गृहनगर तिकरित को आईएस आतंकियों से वापस हासिल करने के लिए ईराकी फोर्सेस भीषण गोलाबारी कर रही हैं. लेकिन इसी बीच आतंकियों ने सद्दाम की कब्र को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद ईराकी अधिकारियों ने सद्दाम के आलीशान मकबरे में पहुंचकर इसका निरीक्षण किया. शिया मिलिशिया के अधिकारी कप्तान यासेर नुमा ने कहा, 'इस क्षेत्र में IS आतंकियों ने बड़ी संख्या में लड़ाके जुटाए हैं क्योंकि सद्दाम की कब्र है.' उल्लेखनीय है कि IS ने तिकरित शहर पर पिछली जून से कब्जा किया हुआ है. इसके साथ ही आईएस ने पिछली अगस्त में सद्दाम की कब्र को पूरी तरह मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. लेकिन ईराकी अधिकारियों के निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि कब्रगाह को जलाया गया है और तोड़फोड़ की गई है. लेकिन कब्र पूरी तरह से नष्ट नहीं हुई है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra