अनुकूल ड्रॉ मिलने से उत्साहित भारतीय दिग्गज शटलर साइना नेहवाल सोमवार से शुरू हो रही 2013 विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीतने उतरेंगी. साइना इस टूर्नामेंट में भारत अब तक की सबसे मजूबत टीम की अगुआई करेंगी.


‘विश्व चैंपियनशिप के लिए अच्छी तैयारी हुई है. हम अच्छी तैयारी कर पाएं हैं क्योंकि पिछले चार-पांच हफ्ते में हमें अच्छा समय मिला है. टीम के प्रत्येक सदस्य के पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है. साइना के अलावा कश्यप, अजय जयराम, सिंधू या अश्विनी और प्रदन्या, अश्विनी और तरुण के पास अच्छा मौका है.’-पुलेला गोपीचंद, राष्ट्रीय मुख्य कोचसाइना पूरी तरह फिटपूरी तरह फिट हो चुकी यह हैदराबादी खिलाड़ी 2009 और 2011 में इस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना पिछले नौ महीने से खराब दौर से गुजर रही हैं और इस दौरान वह एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई हैं. विश्व चैंपियनशिप में भाग्य भारतीय खिलाडि़यों के साथ


विश्व चैंपियनशिप में भाग्य भी भारतीय खिलाड़ी के साथ है. उन्हें पहले दौर में बाई मिली है. साइना अपने अभियान की शुरुआत दूसरे दौर में रूस की ओल्गा गोलोवानोवा और बुल्गारिया की एलेसिया जेत्सावा के बीच होने वाले मैच की विजेता के खिलाफ करेगी. साइना को पहली कड़ी चुनौती थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक के रूप में मिल सकती है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी पांच मुकाबलों में दुनिया की 18वें नंबर की इस खिलाड़ी से कभी नहीं हारी है. जापान या दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को क्वार्टर फाइनल में जापान की मिनात्सु या दक्षिण कोरिया की बेई योन यू  में से किसी एक का सामना करना पड़ता सकता है. भारतीय खिलाड़ी को अगर विश्व चैंपियनशिप में कम से कम कांस्य पदक जीतना है तो इन दोनों से सतर्क रहना होगा. साइना के अलावा महिला सिंगल्स में पीवी सिंधू भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. पहली बार विश्व चैंपियनशिप में खेल रहीं सिंधू को भी पहले दौर में बाई मिली है. वह दूसरे दौर में इंडोनेशिया की अप्रिला युसवांदरी और जापान की कोरी इमाबेपु के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी. पुरुष सिंगल्स में पारुपल्ली

पुरुष सिंगल्स में पारुपल्ली कश्यप को तीसरे दौर में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के हू युन का सामना करना पड़ सकता है जो इंडियन बैडमिंटन लीग में बंगा बीटस टीम में उनके साथी हैं. अजय जयराम को ड्रॉ के दूसरे हाफ में रखा गया है और इस गैरवरीय भारतीय को पहले दौर में ही दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के वोंग विंग का सामना करना होगा. पुरुष डबल्स में तरुण कोना और अरुण विष्णु को पहले दौर में एडम स्वालिना और परजेमिस्लाव वाचा की पोलैंड की जोड़ी का सामना करना है जबकि अक्षय दिवालकर और प्रणव जैरी चोपड़ा की भारतीय जोड़ी पहले दौर में जोस जुरवोन और पीटर केसबायर की जर्मनी की जोड़ी से भिड़ेगी.महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और प्रदन्यामहिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और प्रदन्या गादरे अपने अभियान की शुरुआत मैरी रोप्के और लाइन डैमकेयर की डेनमार्क की जोड़ी के खिलाफ करेंगी, जबकि एन सिक्की रेड्डी और अपर्णा बालन को पहले दौर में गैब्रियल वाइट और लारेन स्मिथ की इंग्लैंड की जोड़ी से भिडऩा है. मिक्स्ड डबल्स में भारत का प्रतिनिधित्व अपर्णा बालन और अरुण विष्णु तथा अश्विनी पोनप्पा और तरुण कोना की जोड़ी करेगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh