इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में साइना नेहवाल ने इं‍डोनेशिया की हना रमादिनी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं एच. एस. प्रणय और आरएमवी गुरुसाईदत्त को हार का सामना करना पड़ा है.


सेमीफाइनल में पहुंची साइना


इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में इंडोनेशिया की हना रमादिनी को 21-15 और 21-12 के सेटों में मात दी. इस मैच को जीतने के साथ ही साइना विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने से अब सिर्फ एक कदम दूर खड़ी हैं. रमादिनी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची साइना अब जापान की युई हाशिमोतो से भिड़ेंगे.साइना ने शुरु में ही 10-6 से हना पर बढ़त बना ली थी लेकिन हना ने चार अंक बनाकर बराबरी कर ली. दूसरे गेम में साइना ने अच्छा खेल दिखाते हुए 11-4 की बढ़त बना ली और हना पर जीत हासिल की गई. इस जीत के बाद साइना ने कहा, 'मैं पहली बार उसके खिलाफ खेली. इंडोनेशियाई खिलाडी कलाई का अच्छा इस्तेमाल करते है और कडी चुनौती पेश करते हैं. मैं अभी नंबर एक या नंबर दो पर ध्यान नहीं दे रही हूं. मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करके उसे जीतने पर ध्यान दे रही हूं.' श्रीकांत ने दिखाया बेहतर खेल

श्रीकांत ने अपना बेहतर खेल दिखाते हुए पहला गेम जीत लिया. इसके बाद दूसरे गेम 5-12 से हारकर उन्होंने 20-20 से बराबरी हासिल की. लेकिन आखिर में जापानी खिलाड़ी ताकुमा मैच जीतने में सफल रहा. इसके बाद अंतिम राउंड में श्रीकांत ने 15-9 बढ़त हासिल की. इसके बाद ताकुमा ने 18-19 से बढ़त की. परंतु श्रीकांत ने यह गेम अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद श्रीकांत ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं इतना लंबा मैच खेला. मैंने उसे स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में हराया था. मुझे दूसरे गेम में ही मैच जीत जाना चाहिए था. मुझे लगता है मैं टूर्नामेंट जीत सकता हूं.'बाहर हुए एच एस प्रणय और गुरुइंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मुकाबले ममें जोर्गेनसन को बाहर करने के बाद प्रणय का सामना डेनमार्क के खिलाड़ी से हुआ. पहले मैच में प्रणय ने अच्छा खेल दिखाते हुए गेम अपने नाम किया. लेकिन दूसरे गेम में डेनमार्क के खिलाड़ी विक्टर ने भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका ना देते हुए 21-16, 9-21, 18-21 के सेटों में गेम अपने नाम कर लिया. इस मैच पर प्रणय ने कहा, 'मैंने काफी गलतियां की. मेरे स्मैश सटीक नहीं थे और मैं कोर्ट पर धैर्य नहीं रख पाया. मैं आज के अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं.' वहीं गुरु को निर्णायक मैच में चीनी खिलाड़ी सॉंग द्वारा 21-15, 18-21, 13-21 के सेटों मात दी गई.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra