नोएडा के फेमस आरुषि मर्डर केस पर फिल्म बना रहे डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने आरुषि के करेक्टर के लिए 18 साल की साक्षी सेम को साइन किया है.


फिल्म का नाम ‘रहस्य’ रखा गया है. साक्षी ने प्रोड्यूसर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘डरना जरूरी है’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी मनीष ने ही किया था. बकौल साक्षी, ‘मनीष ने मुझे मीठी बाई कॉलेज के पास देखा था. उन्होंने कहा कि वह आरुषि मर्डर केस पर एक फिल्म बना रहे हैं. उन्होंने मुझे लीड रोल प्ले करने का आफर दिया. मैंने स्क्रिप्ट देखे बिना ही फिल्म के लिए हां कर दी.
साक्षी का कहना है कि मैंने पूरे केस को पढ़ा है. आरुषि इनोसेंट थी, जो अपने मां-बाप की बहुत रेस्पेक्टि करती थी.’ वहीं मनीष ने बताया, 'डरना जरूरी है' फिल्म की शूटिंग के दौरान साक्षी की उम्र नौ साल थी. वह काफी ब्रिलियंट एक्ट्रेस हैं. 'रहस्य' में मैंने अर्बन यंगस्टर्स की प्राब्लम्स को प्रेजेंट करने की कोशिश की है. सुनने में आया था कि 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'डर्टी पिक्चर' के डायरेक्टर मिलन लूथरिया भी इस सब्जे्क्ट पर फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं.

Posted By: Kushal Mishra