Salaar Advance Booking: कुछ समय पहले इस फिल्म सालार - पार्ट वन सीजफायर के मेकर्स ने इसका धमाकेदार ट्रेलर लॅाच किया है। वहीं जब मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग की टिकट खिड़की खोली तो देखते ही देखते इसके करोड़ों टिकट बिक चुके हैं.....

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Salaar Advance Booking: हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स, खून-खराबे, वायलेंस और लाउड बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए खुद को तैयार कर लीजिए क्योंकि हमारे साउथ सुपरस्टार प्रभास और पृथ्वीराज अपनी अपकमिंग फिल्म में किसी भी हद तक जा सकता है। कुछ समय पहले इस फिल्म सालार - पार्ट वन सीजफायर के मेकर्स ने इसका धमाकेदार ट्रेलर लॅाच किया। जिसे देखने के बाद अब फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। अब इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जिसके बाद देखते ही देखते इस फिल्म के करोड़ों टिकट बिक चुके हैं।

एडवांस बुकिंग में मारी बाजी
प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' की ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग 15 दिसंबर को शुरू हो गई है। फर्स्ट डे के लिए सालार ने सबसे ज्यादा बुकिंग तेलुगु भाषा में की है। इसके बाद मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में टिकट बेची। सैक्निलक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म सालार ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस में अब तक करीब 38072107 करोड़ बेच लिए हैं। जिसके साथ अब तक फिल्म ने 3.6 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस भी कर लिया है। सालार सीजफायर पार्ट 1 में साउथ की अच्छी खासी स्टार कास्ट शामिल है।

कब रिलीज होगी फिल्म ?
सालार: सीजफायर पार्ट-1 का प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। सालार की रिलीज की बात करें तो फिल्म पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। वहीं, अब सालार 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर को ये फिल्म सालार केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है। जो अपकमिंग 22 दिसंबर को हिन्दी समेत तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल जैसी 5 भाषाओं में थिएटर में रिलीज होगी। बता दें कि प्रशांत नील की लास्ट रिलीज फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी। जिसने थिएटर में आते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली थी।

Posted By: Anjali Yadav