महाराष्‍ट्र के मालेगांव में कथित रूप से टाइगर 3 की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस ने थिएटर के अंदर पटाखे फोड़े वीडियो देखकर सल्‍लू भाई ने फैंस को सुनाई खरी खरी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। बात चाहे पठान यानि सलमान की हो या फिर टाइगर यानि सलमान खान की, दोनों के ही मामले में इनके फैंस कुछ ज्‍यादा ही क्रेजी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के नासिक जिले के अंतर्गत मालेगांव में देखने को मिला। ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो को यहां के एक मूवी थियेटर का बताया जा रहा है। वीडियो देखकर पता चलता है कि टाइगर 3 मूवी के शो के दौरान किसी धमाकेदार सीन को देखकर फैंस ज्‍यादा ही उत्‍साहित हो जाते हैं और दर्शकों के बीच ही कई तरह के पटाखे जैसे बम, अनार और रॉकेट जलाने लगते हैं। हॉल के घुप अंधेरे में अचानक पटाखे फूटने से दर्शकों के बीच हड़कम्‍प सा मच जाता है। पटाखों से निकल रही चिनगारियां हॉल की छत से टकराने लगती हैं। आप भी देखें यह वायरल वीडियो।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

दर्शकों के बीच पटाखे चलाने से नाराज हुए सलमान
मीडिया सोर्सेस के मुताबिक यह मामला मालेगांव के मोहन सिनेमा का बताया जा रहा है। जिसमें टाइगर 3 के नाइट शो के दौरान कई फैंस ने हॉल के भीतर ही पटाखे चलाने शुरु कर दिए। चलती मूवी में बम और रॉकेट चलने से हड़कंप मच गया। तमाम दर्शक डर से किनारे की ओर दुबक गए और बचने की कोशिश करते नजर आए। हालांकि जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, तो सलमान ने वीडियो को लेकर फैंस को सीधा मैसेज दे डाला। सलमान ने ट्वीट करते हुए कहा थियेटर के भीतर पटाखे चलाना काफी खतरनाक है। सभी लोग बिना अपनी और किसी को जोखिम में डाले फिल्‍म को इंज्‍वॉय करें और सेफ रहें।

I'm hearing about fireworks inside theaters during Tiger3. This is dangerous. Let's enjoy the film without putting ourselves and others at risk. Stay safe.

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 13, 2023

पटाखे चलाने वालों की खोज शुरु
एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक मूवी थियेटर के भीतर पटाखे चलाने वाले लोगों की पहचान नहीं हो सकी हैं। हालांकि घटना के बाद थियेटर मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Posted By: Inextlive Desk