बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई। भाईजान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज ली। उनकी अस्पताल के अंदर जाते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं। हालांकि बाद में एक्टर ने टि्वटर पर भी इस बात की पुष्टि की।

मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान COVID-19 वैक्सीन लगवाने पहले नए बाॅलीवुड सेलेब्रिटी बन गए हैं। 55 वर्षीय स्टार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। भाईजान ने टि्वटर पर लिखा, "आज मैंने टीके की पहली डोज ली।" सलमान खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला शॉट लिया था। भाईजान की अस्पताल के अंदर जाते हुए कई तस्वीरें सामने आई हैं।

Took my first dose of vaccine today....

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 24, 2021

वैक्सीन लेने वाले सेलेब्स में शामिल सलमान
'सुल्तान' अभिनेता उन हस्तियों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इससे पहले संजय दत्त, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, जॉनी लीवर, सैफ अली खान जैसे सितारे भी टीकाकरण करवा चुके हैं। बता दें कोरोना वायरस की चपेट में कई बाॅलीवुड स्टार आ चुके हैं।अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, और अन्य लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

सलमान की ये फिल्में हैं लाइन में
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो भाईजान बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिखाई देंगे। यह फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। इसमें दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी हैं। इसके अलावा, 'भारत' स्टार के पास कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' भी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari