जहां सलमान खान हों वहां उनके बनाए रुल भी होंगे. अभी थोड़ा टाइम ही बीता है जब उन्होंने यशराज फिल्स में अपनी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी अपने मेकअप मैन की एजेंसी को दिलवा दी. अब वो एक नया बिजनेस रूल लाए हैं अपनी प्रोडेक्शन कंपनी के लिए.


सलमान खान फिल्म प्रोडयूसर्स को एक नए बिजनेस मॉड्यूल को फॉलो करने की एडवाइज दे रहे हैं। सोर्सेज की माने तो सलमान खान के बिजनेस मॉड्यूल की इस नई गाइडलाइन के हिसाब से फिल्म के प्रोड्यूसर को अपनी फिल्म की अर्निंग में से फिक्स्ड अमाउंट मिलेगा। यानि बाकी क्रू की तरह प्रोडयूसर्स को भी फिक्स पेमेंट होगा। जो 15 से 20 करोड़ के बीच तक हो सकता है.  और फिर प्रोडक्शन कॉस्ट के बाद सलमान बाकी बचे पैसे को अपने पास रखेंगे।


हांलाकि कुछ लोग इसे सलमान का ओवर कॉन्फिडेंस है मान रहे हैं। उनके हिसाब से बहुत बड़ा रिस्क है क्योंकि अगर फिल्म हिट नहीं हुई तो फिर सलमान को नुकसान हो सकता है। कुछ का यह भी कहना है कि सलमान की रीसेंटली रिलीज सभी फिल्मों ने 140 से 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है इसलिए उनका ऐसा करने का हक बनता है और फिलहाल इसमें घाटे का चांस नहीं है।

यह भी पता चला है कि आमिर खान, शाहरूख खान, और अक्षय कुमार इस मॉडल को पहले फॉलो कर चुके है तो फिर सलमान भी आराम से इस पर चलनेके बारे में सोच सकते हैं। फिलहाल सलमान सक्सेज के सातवें आसमान पर हैं और उनकी मौजदूगी फिल्मों में मिडास टच हो चुकी है जो हर फिल्म से गोल्ड बना रही है, ऐसे में वो जो भी डिसीजन लेंगे सबको मानना ही होगा।

Posted By: Inextlive