सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कोर्सेस के लिए करें आवेदन

ALLAHABAD: यूं तो अभी भी ट्रेडिशनल कोर्सेस में बड़ी तादात में स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए हर साल आवेदन करते हैं। लेकिन बीते कुछ वर्षो में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। ऐसे में सिटी में प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन के बाद पढ़ाई के बेहतर आप्शन मौजूद हैं। इसके जरिए छात्र-छात्राएं भविष्य की राह चुन सकते हैं। नैनी स्थित सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस (शुआट्स) और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में संचालित कोर्सेस में इन दिनो आवेदन लिये जा रहे हैं। इनमें अप्लाई किया जा सकता है।

शुआट्स में यूजी लेवल के कोर्सेस

-----------------------

- डिफरेंट स्ट्रीम से बीटेक

- बीए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन

- बीएससी आनर्स एग्रीकल्चर

- बीएससी आनर्स फूड टेक्नोलॉजी

- बीएससी आनर्स फूड न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स

- बीएससी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निक्स

- बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन

- बैचलर ऑफ लाईब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस

- बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स

- बैचलर ऑफ फार्मेसी

- बैचलर ऑफ फिजियोथेरिपी

महत्वपूर्ण तिथियां

-----------

12

मई लास्ट डेट फॉर सेल ऑफ एप्लीकेशन फार्म फॉर इंट्रेंस टेस्ट (यूनिवर्सिटी काउंटर)

20

मई लास्ट डेट फॉर सबमिशन ऑफ एप्लीकेशन फार्म थ्रू ऑनलाइन

22

मई लास्ट डेट फॉर रिसीविंग ड्राफ्ट-चालान विद फोटोग्राफ फॉर आनलाइन एप्लीकेशन

30

मई इंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स

10

जून डिक्लेरेशन ऑफ रिजल्ट

04

जुलाई काउंसिलिंग एंड रजिस्ट्रेशन

17

जुलाई से शुरू हो जाएंगी क्लासेस

नोट: एडमिट कार्ड थ्रू वेबसाइट एट www.shuatsh.edu.in

-------------------

इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कोर्सेस

-----------------------

- बीए इन मीडिया स्टडीज

- बीवोक इन मीडिया स्टडीज

- बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन

- बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी

- बीए इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी

- बीवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी

यूजी डिप्लोमा

---------

- टू इयर एडवांस्ड डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी

- टू इयर डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एडेड फैशन डिजाइन

आईपीएस कोर्सेस की महत्वपूर्ण तिथियां

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 09 मई

- ऑनलाइन एडमिट कार्ड- 16 मई

- प्रवेश परीक्षाएं- 22 मई एवं 23 मई

Posted By: Inextlive