सैमसंग अपने नए फोन गैलेक्सी गेरैंड2 को मंडे को लॉन्च करने वाली है. इस फोन का सभी लोगों बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अभी इस फोन के प्राइस के बारे में कुछ कहा नहीं गया है पर सैमसंग के ऑफिशियल स्पो्सपर्सन से पता चला है कि इस फोन का प्राइस Rs 19000 और Rs 21000 के बीच में हो सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड2 सैंमसंग के पॉपुलर गैलेक्सी ग्रैंड का सक्सेसर है. गैलेक्सी ग्रैंड2 में मिल रहा है 1.2गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर और 16:9 हाईडेफिनिशन रेशो की 5.25इंच स्क्रीन. 1.5 जीबी रैम के साथ इस फोन में मिल रही है 8जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन 4.3जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके अलावा इसमें मिल रहा है एलईडी फ्लैश के साथ 8मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और 1.9 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.
सैमसंग गैलेक्सी2 में मल्टी विंडो फीचर को बढ़ा कर नेक्स्ट लेवेल पर ले जाया गया है. जिसके तहत मिल रही है बड़ी स्क्रीन जिससे यूजर एक एप्लिकेशन को दो विंडोज में एक साथ चला सकता है.
इस डुअल सिम फोन में मिल रही है 2,600 एमएएच बैटरी जिससे मिलेगा लगभग 10घंटे का प्लेबैक और करीब 17 ढंटे का टॉकटाइम. ये व्हाइट और ब्लैक दो कलर्स में अवेलेबल होगा. कुछ सिलेक्टिव रीजन्स में ये पिंक कलर में भी मिलेगा.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

 

Posted By: Surabhi Yadav