एक बार फिर सैमसंग गैलेक्सी नोट3 लाइट की स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गई हैं. टेकनोलॉजी वेबसाइट सैंम मोबाइल ने इस फोन के फीचर्स की प्राइवेट इंफॉर्मेशन को लीक किया है. उसके अकार्डिंग ये गैलेक्सी नोट3 फैबलेट का छोटा वर्जन है.


लीक हुई इमेज को देख कर पता लगता है कि देखने मे ये सैमसंग के करेंट टॉप एण्ड फैबलेट जैसा ही है इसके अलावा इसमें फॉक्स-लेदर बैक पैनल दिख रहा है पर कैमरा मॉड्यूल की डिजाइन डिफरेंट है.रिपोर्ट्स के अकार्डिंग सैमसंग गैलेक्सी नोट3 लाइट में होगा5.5इंच एचडी(720पी) सुपर अमोल्ड डिस्प्ले, जो कि काफी हद तक गैलेक्सी नोट की तरह है. कहा जा रहा है कि ये सिक्स-कोर एक्जीनॉस  5260 चिपसेट के साथ हेट्रोजीनियस मल्टीप्रोसेसिंग टेकनोलॉजी(एचएमपी)पर काम करेगा जिससे 6 कोर में साइमेल्टेनियसली काम कर सकेगा.ये मॉडल 2 वेरियंट्स में लॉन्च किया जाएगा- एक मॉडल 3जी नेटवर्क पर काम करेगा और दूसरा 3जी के साथ-साथ 4जी पर भी काम करेगा.


इसके अलावा इसमें मिल रही है 2जीबी रैम, 8मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, एलईडी फ्लैश, 16जीबी इंटर्नल मेमोरी, माइक्रो एसडी सपोर्ट और 3,100एमएएच बैटरी. अभी तक तो ये ही है कि ये फोन एंड्रोइड 4.3जेली बीन पर ही काम करेगा, पर फाइनल सॉफ्टवेयर बिल्ड में कुछ चेंजेस देखने को मिल सकते हैं.गैलेक्सी नोट3 लाइट के साथ एस पेन स्टायलस भी मिलेगा जिसमें होंगे स्टायलस से जुड़े सभी फीचर्स जैसे- स्क्रीन राइट, स्क्रैपबुक,पेन विंडोज और बहुत कुछ. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी, एनएफसी, वाइ-फाई और इंफ्रारेड के ऑप्शंस.

एंटुटु बेंचमार्क टेस्ट में सैमसंग गैलेक्सी नोट3 लाइट ने गैलेक्सी एस4 से ज्यादा पर नोट3 से कम स्कोर किया है.ये एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट3 लाइट को फरवरी में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में अनवेल करेगी.

Posted By: Surabhi Yadav