सैमसंग के अप‍कमिंग स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एस 5 मिनी में हार्टरेट सेंसर नही होने की पॉसिबिलिटी है. एक अंग्रेजी ब्‍लॉग सैममोबाइल के मुताबिक सैमसंग के इस स्‍मार्टफोन में 1.5 जीबी रैम और 4.5 इंच की डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन होने की सम्‍भावना है. आइए इस नए फोन के बारे में जानें...


एंड्रॉयड किटकैट की पॉसिबिलिटीइस स्पेसिफिकेशन लीक के अनुसार यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन किटकैट से लैस हो सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन, 1.5 जीबी रैम और एक क्वाड कोर प्रोसेसर होने की उम्मीद है. डस्टप्रूफ होने के चांसेजसैममोबाइल की इस लेटेस्ट लीक के एकॉर्डिंग गैलेक्सी एस5 मिनी के वॉटर रेसिसटेंट और डस्टप्रूफ होने के चांसेज हैं. सैमसंग के दावे के अनुसार यह फोन एक मीटर पानी के अंदर 30 मिनट तक रुक सकता है. इस फोन में 2100mAh की बैटरी होने की भी पूरी उम्मीद है. कैमरा हो सकता है पॉवरफुलइस फोन में पॉवरफुल कैमरा होने के चांसेज हैं. लीक्ड इनफार्मेशन के मुताबिक इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा. नही होगा हार्टरेट सेंसर
इस लीक के अनुसार इस फोन में हार्टरेट सेसर होने की उम्मीद नही है. हालांकि यह फोन सैमसंग की स्मार्टवॉच गियर 2 से कंपेटिबल होगी. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra