सैमसंग ने अपनी मोबाइल चैट एप्‍लीकेशन चैट ऑन का नेक्‍स्‍ट वर्जन 3.5 लांच किया है. इस वर्जन में कंपनी ने डायनेमिक फीचर्स एड किए हैं. इस वर्जन में इंस्‍टेंट हिन्‍दी इंग्लिश ट्रांसलेश्‍ान ग्रुप चैट ईजी लोकेशन शेअरिंग और एसएमएस - एमएमएस इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स हैं. आइए इन फीचर्स के बारे में जानें...


अब लेंग्वेज नही होगी प्रॉब्लम इस एप को यूज करने से यूजर्स को हिन्दी ट्रांसलेश्ान में प्रॉब्लम नही होगी. इस एप के अपडेटेड वर्जन में इंस्टेंट वर्जन में इंस्टेंट हिन्दी ट्रांसलेशन फीचर दिया गया है. कंपनी ने इस एप में इंग्लिश में आने वाले टेक्स्ट मेसेजेज को इंसटेंटली ट्रांसलेट करने का फीचर दिया है. इस एप से क्रॉस लेंग्वेज रीजंस के लोगो को भी आपस में इंटरेक्शन करने का मौका मिलेगा. इस एप में रीडर्स न्यूज, इंटरटेनमेंट और गेम्स से रिलेटेड कंटेंट को पढ पाएंगे. यह एप 16 इंडियन लेंग्वेजेज को सर्पोट करता है. सब मोबाइल्स में चलेगी
यह एक क्रॉस प्लेटफार्म एप्लीकेशन है. इस एप को एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज और ब्लैकबैरी स्मार्टफोंस में यूज किया जा सकता है. सैमसंग की यह एप मीडियम रेंज के स्मार्टफोंस में परफेक्टली काम करता है. इस एप को दुनिया भर में तकरीबन 200 मिनियन लोग यूज कर रहे हैं.  अब श्ोयर करें अपनी लोकेश्ान इस एप में ग्लिम्पस नाम का फीचर है. इस फीचर से यूजर्स अपने फ्रेंड्स के साथ लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इस फीचर को एक सर्टेन पिरियड ऑफ टाइम के लिए यूज किया जा सकता है. शेयर करें एक जीबी तक की फाइल्स


इस एप के अपडेटेड वर्जन में यूजर्स 1 जीबी तक की फाइल्स शेयर कर सकते हैं. इस फीचर से गाने, विडियोज और मूवीज शेयर कर सकते हैं. इस एप से मेसेजेज को रिकॉल किया जा सकता है्. इस मेसेज रिकॉल फीचर से जल्दी में सेंड किए गए मेसेजेज को रिकॉल किया जा सकता है. अब बनाएं बडे़ ग्रुप्स इस एप के अपडेटेड वर्जन में यूजर्स ग्रुप फीचर को रिडिजाइन किया गया है. इस वर्जन में ग्रुप मेम्बर्स की संख्या 1001 तक हो सकती है. इस एप में लाइव फीचर न्यूज पार्टनर्स क्रिकक्यू, इबे, मिंट और आजतक हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh