सैमसंग ने फाइनली अपने बजट एंड्रोइड स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ट्रेंड और गैलेक्सी स्टार प्रो को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड को खरीदने के लिए आपको खर्च करने होंगे Rs.8290 जबकि गैलेक्सी प्रोस्टार आप Rs.6750 में खरीद पाएंगे.


Galaxy trendसैमसंग गैलक्सी ट्रेंड में मिल रहा है 480x800 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ 4 इंच का डब्लूवीजीए  टीएफटी डिस्प्ले. इसमें 1गीगाहर्ट्ज प्रोससर है, जिसके चिपसेट के बारे में अभी कुछ कहा नहीं गया है. ये डुअल सिम(जीएसएम+जीएसएम) स्मार्टफोन है. गैलेक्सी ट्रेंड एंड्रोइड 4.0 आईसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें टचविज़ 4.0 यूजर इंटरफेस भी है. इस फोन के डायमेंशन 121.5x63.1x10.85mm हैं और इसका वेट 126 ग्राम है.गैलक्सी ट्रेंड में 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. गैलक्सी ग्रैंड की रैम 512 एमबी है. 512एमबी रैम के साथ इस फोन में मिल रही है 4 जीबी इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32जीबी तक बढ़या जा सकता है.  इस मेमोरी में से यूजर सिर्फ 2.05जीबी ही यूज कर सकता है.


कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, एज, जीपीआरएस और 3जी के ऑप्शंस  हैं. इस  फोन में 1500एमएएच बैटरी है. कंपनी क्लेम करती है कि इसकी बैटरी 8 घंटे का टॉकटाइम और 350 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है.Galaxy star pro

गैलक्सी स्टार प्रो को इसी साल सॉन्च हुए गैलक्सी स्टार का अगला वर्जन माना जा सकता है. सैमसंग गैलक्सी स्टार प्रो एंड्रोइड 4.1 जेली बीन पर रन करता है. यह भी डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें मिलता है 480x800 रिजॉल्यूशन के साथ 4इंच डब्लूवीडीए डिस्प्ले. इसमें 1गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स-ए5 प्रोससर है. 512 एमबी रैम के साथ इस फोन में मिल रही है 4जीबी इंटरनल मेमरी जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.इसमें 2 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा है. इस फोन की 1500एमएएच बैटरी की फोन को देती है 15 घंटे का टॉक टाइम और 370 घंटों का स्टैंडबाय टाइम. इसमें कि चैटऑन और ऐक्टिव सिंक जैसे कई सैमसंग एप्स प्रीलोडेड हैं.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav