सैमसंग ने सुपर एमोलेड स्‍क्रीन से लैस एक टैबलेट लांच किया है. इस टैब को कंपनी पे टैब एस के नाम से लांच किया है. इस टैब में सुपर एमोलेड स्‍क्रीन होगी. आइए जानें सैमसंग की इस नई डिवाइस के बारे में...


सुपर एमोलेड स्क्रीन से लैससैमसंग के इस नए टैब के 8.4 इंच और 10.5 इंच वर्जन में सुपर एमोलेड स्क्रीन है. यह स्क्रीन 2560×1600 पिक्सल रेजुलेशन का विजुअल आउटपुट देती है. कंपनी का दावा है कि यह स्क्रीन एडोब कलर कवरेज में 90 परसेंट से ज्यादा कलर्स को शो करती है. प्रोसेसिंग स्पीड होगी सूपर फास्ट


सैमसंग के इस टैब के एलटीई वर्जन में क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 800 प्रोससर लगा है वहीं केवल वाईफाई को सपोर्ट करने वाले वर्जन में एक्जनॉस ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है. वाईफाई सपोर्ट वाले वेरिएंट में 1.3GHz की क्लॉक स्पीड वाला क्वाडकोर कॉर्टेक्स A7 प्रोसेसर और 1.9GHz क्लॉक स्पीड वाले क्वाडकोर कॉर्टेक्स A15 लगा है. इसके साथ ही टैब एस के दोनों वेरिएंट्स में 3 जीबी रैम लगी है. इसके अलावा इस टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. इस टैब में इंटरनल मेमारी 16 और 32 जीबी होगी. इसके साथ ही एक्सटरनल मेमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. बैटरी है पावरफुलसैमसंग टैब एस 8.4 इंच वेरिएंट में 4900mAh की बैटरी है. इसके साथ ही 10.5 इंच वाले वेरिएंट की बैटरी 7900mAh है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 10 घंटों की लाइफ देती है. फिंगरप्रिंट सेंसर वाला टैबलेट

सेमसंग टैब एस एक पहला फिंगरप्रिंट सेंसर यूज करने वाला टैबलेट होगा. इसके साथ ही इस टैबलेट में एंड्रॉयड किटकैट, साइड सिंक, एस वॉइस, वॉच ऑन यूनिवर्सल रिमोट, डाउनलोड बूस्टर, रिमोट पीसी और किड्स मोड जैसे फीचर्स भी होंगे. आईपेड से पतला होगा टैब एससैमसंग का यह नया टैबलेट एप्पल के आईपेड एयर और आईपेड मिनी से भी पतला होगा. इस टैब की मोटाई सिर्फ 6.6mm है. वहीं आईपेड एयर 7.5mm थिक है और आईपेड मिनी 7.2mm  थिक है. सैमसंग के इस टैब का 10.5 इंच वाला वर्जन एप्पल आईपेड एयर से हल्का भी है. इस टैबलेट का 10.5 इंच वर्जन 465 ग्राम है और 8.4 इंच वर्जन 294 ग्राम है.Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra