संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने 1993 मंबई ब्लास्ट मामले में पांच साल की सजा सुनाई है जिसके बाद उन्होंने थर्सडे को मीडिया को एड्रेस किया और कहा वे माफी की अपील नहीं कर रहे और फिर वे फूट फूट कर रो पड़े.

सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग के बाद थर्सडे को संजय दत्त फर्स्ट टाइम मीडिया के सामने आए और उनसे बातचीत की. इस दौरान उनकी सिस्टर प्रिया दत्त भी उनके साथ थीं. संजय ने मीडिया से कहा कि वे कोर्ट के आर्डर की रिस्पेक्ट करते हैं और वो अपने लिए माफी की अपील नहीं कर रहे हैं. संजय ने क्लियर किया कि वे विद इन टाइम सरेंडर करेंगे और इससे पहले अपनी कई फिल्मों का काम कंप्लीट करने की कोशिश करेंगे.

प्रेस से बात करने के दौरान संजय बेहद इमोशनल हो गए और रो पड़े जिस पर साथ मौजूद उनकी सिस्टर ने उन्हें कंसोल किया. संजय ने कहा कि ये उनके और उनकी फेमिली के लिए काफी टफ टाइम है और वे सब पूरी तरह हिले हुए हैं. बेशक वे कोर्ट के आर्डर की रेस्पेक्ट करते हैं और दिए हुए समय के अंदर ही सरेंडर कर देंगे. इससे पहले वो चाहते हैं कि उन्हें शांती के साथ अपने फेमिली और फ्रेंडस के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका दिया जाए. इसके अलावा वो अपना मैक्स्मिम काम भी खत्म करना चाहते हैं ताकि प्रोड्यूसर डायरेक्टर्स को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

 
संजय को साल 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट के केस में इललीगल आमर्स पजेशन के लिए आमर्स एक्ट के तहत सुप्रीम कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है. इस सजा के लिए संजय को विद इन फोर वीक्स सरेंडर करना हैं. सरेंडर करने से पहले वो अपनी ज्यादा से ज्यादा मूवीज को कंपलीट करना चाहते हैं.

 

संजय के ऊपर पहले टाडा के तहत केस चल रहा है जिससे बाद में उन्हें छुटकारा मिल गया लेकिन आमर्स एकट के अंडर उन्हें पांच साल की सजा दी गयी है. वे पहले ही करीब 18 मंथ जेल में बिता चुके हैं इसलिए लगभग साढ़े तीन साल की सजा उन्हें पूरी करनी होगी.

Posted By: Kushal Mishra