दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सोमवार को तीनों नगर निगमों के महापौरों से मुलाकात करेंगे जो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं। नगर निगम के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान न होने से महापाैर ने ये कदम उठाया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली में तीनों निगम के महापौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के बाहर धरने पर बैठे हैं। तीनों निगमों के मेयर निगम कर्मचारियों को वेतन का भुगतान न होने के बाद सीएम के आवास के बाहर पहुंचे हैं और धरना देने को मजबूर हुए हैं। महापाैर ने कहा कि या तो हमें बुलाओ या हम विरोध में यहां बैठेंगे। हम यहां से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि उनके कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली सरकार इस दिशा में काम नहीं कर रही है। इस संबंध में जय प्रकाश, मेयर ने कहा, मैं दिल्ली सरकार से पूछना चाहता हूं कि वे प्रचार में करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रही है? हमारे लिए दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर रही है। हम सीएम से अनुरोध करते हैं कि वह हमें सुने और जवाब दें कि दिल्ली सरकार वेतन कब देगी।

दिल्ली के तीनों निगम के महापौर, CM @ArvindKejriwal के निवास पर निगम के बकाया 13,000 करोड़ रुपय लेने के लिए पहुँच कर उनके घर के बाहर धरने पर बैठे हैं लेकिन CM साहब अपने AC कमरे से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
निगम के 13,000 करोड़ रुपय कब दोगे CM साहब ?@adeshguptabjp pic.twitter.com/r4mz9b5Azl

— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 26, 2020
भारतीय जनता पार्टी ने ली चुटकी
ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री अब उनसे मिलने के लिए जाएंगे और बातचीत करेंगे। वहीं सीएम के आवास पर इस तरह से महापाैरों के बैठने पर भारतीय जनता पार्टी चुटकी ले रही है। बीजेपी ने ट्वीट किया दिल्ली के तीनों निगम के महापौर सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास पर निगम के बकाया 13,000 करोड़ रुपये लेने के लिए पहुंचे हैं और उनके घर के बाहर धरने पर बैठे हैं। हालांकि इस सबके बाद भी दिल्ली सीमए एसी कमरे से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra