सऊदी अरब में अब महिलाएं मोटरसाइकिल और ट्रक चला सकेंगी। सितंबर में सऊदी अरब में महिलाओं पर ड्राइविंग के प्रतिबंध को खत्म करने की घोषणा की गई थी। रूढि़वादी सऊदी अरब में सुधार को बढ़ावा देने के तहत सऊदी शाह ने आदेश जारी किया था कि जून से महिलाएं ड्राइविंग कर सकेंगी।


ट्रक भी चला सकेंगी महिलाएंसऊदी यातायात महानिदेशालय ने शुक्रवार को नए नियमों का ब्योरा दिया। उसने कहा कि हम महिलाओं को मोटरसाइकिल और ट्रक चलाने की इजाजत देंगे। शाही आदेश में कहा गया है कि ड्राइविंग कानून महिला और पुरुष दोनों के लिए समान होगा। महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली कार के विशेष नंबर प्लेट नहीं होंगे।हाईवे पर ओवर स्पीड कंट्रोल करने की UAE पुलिस की यह तरकीब देखकर चौंक जाएंगे आप

Posted By: Satyendra Kumar Singh