स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई ने सेविंग्‍स एकाउंट धारकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने न्‍यूनतम बैलेंस सीमा घटाकर 3000 कर दी है जोकि पहले 5000 थी। यानी कि अगर आपके बचत खाते में कम से कम 3000 रुपये हैं तो पेनाल्‍टी नहीं देनी पड़ेगी।

अब बचत खाते में रखने होंगे सिर्फ 3000 रुपये
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बडे बैंक एसबीआई ने बचत खाता में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (एमएबी) की सीमा को घटा दिया है। पहले बचत खाता धारकों को अपने एकाउंट में कम से कम 5000 रुपये रखते पड़ते थे, नहीं तो पेनाल्टी लग जाती थी। एसबीआई ने इस नियम को बदलते हुए न्यूनतम बैलेंस की सीमा घटाकर 3000 कर दी है। यानी कि अब आपको अपने बचत खाता में सिर्फ 3000 बैलेंस रखना अनिवार्य होगा। अगर इससे नीचे बैलेंस जाता है तो जुर्माने के रूप में कुछ राशि आपके एकाउंट से काट ली जाएगी। हालांकि एसबीआई ने पेनाल्टी में भी थोड़ा बहुत संसोधन किया है।

जुर्माना भी देना पड़ेगा कम
एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को एक और राहत दी है। खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर पेनाल्टी को भी घटा दिया है। बैंक ने जुर्माना राशि को 50 फीसदी तक कम किया है। अब शहरी और महानगर में रहने वालों से 30 से 50 रुपये जुर्माना लिया जाएगा। वहीं अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह शुल्क 20 से 40 रुपये तक लगेगा।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari