भारतीय स्टेट बैंक ने सर्विस चार्ज में एक बार फिर बड़े बदलाव किये है। कैश विदड्रॉल से लेकर कई सेवाओं पर बैंक ने चार्ज बढ़ाया है। नोटबंदी के बाद भी बैंक ने सर्विस चार्ज की बड़ोत्‍तरी की थी। बैंक कटे-फटे नोट और डेबिट कार्ड इश्‍यू करने पर भी चार्ज लगा रही है।


1- बैंक एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका देने की तैयारी कर रही है। बैंक अब पुराने और कटे-फटे नोट बदलने से लेकर बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट के जरिए कैश विद्ड्रॉल को महंगा कर रहा है। एसबीआई में यह नए नियम एक जून से लागू करने की तैयारी है। अभी तक आप कटे-फटे और गीले हर तरह के नोट बैंक में ऐसे ही बदल लेते थे पर अब जमाना बदल चुका है तो बैंक ने अपनी सेवाओं को देने की रकम भी बढ़ा दी है।
4- एक जून से बैंक केवल रुपे डेबिट फ्री में इश्यू करेगा। जबकि मास्टर और वीजा कार्ड इश्यू करने पर बैंक चार्ज लेगा। इसके अलावा बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट पर मिलने वाले डेबिट कार्ड पर भी चार्ज लेने की तैयारी कर रहा है। एक जून से बैंक केवल रुपे डेबिट फ्री में इश्यू करेगा। जबकि मास्टर और वीजा कार्ड इश्यू करने पर बैंक चार्ज लेगा।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra