सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि दिल्ली एनसीआर में स्माॅग न हो। सुप्रीम कोर्ट को बताया गया है कि एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए एक आयोग ने शुक्रवार से ही काम करना शुरू कर दिया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। चीफ जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की एक पीठ ने वायु प्रदूषण से संबंधित याचिकाओं को दिवाली के अवकाश के बाद के लिए सुनवाई का समय दिया है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव एमएम कुट्टी को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।वायु प्रदूषण पर अंकुश के लिए सरकार तैयार
सालिसिटर जनरल तुषार मेहता केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश होकर पीठ को बताया कि एयर क्वालिटी मैनेजमेंट आयोग शुक्रवार से काम करना शुरू कर देगा। सरकार ने आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। 29 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायालय को केंद्र सरकार ने बताया कि सरकार ने वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने की पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक अध्यादेश लाया गया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh