हार्दिक पटेल की कथित सीडी वायरल होने के बाद गुजरात चुनाव की सियासत में सर्दियों के मौसम में गर्मी बढ़ गई है। इससे पहले भी पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल का नाम एक सीडी से जुड़ चुका है। हम आपको आज उन सीडी स्‍केंडलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍होंने भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया।


1- कांग्रेस के लीडर महिपाल महेन्द्र का नाम भांवरी देवी स्केंडल में जब 2011 में सामने आया तो देश की राजनीति में भूचाल आ गया था। भांवरी देवी पेशे से एक नर्स थी। भांवरी देवी और कांग्रेस के नेता महिपाल सिंह की एक कथित सीडी वायरल हुई थी। आरोप लगा था कि भांवरी सीडी के जरिए महिपाल को ब्लेकमेल कर रहीं थीं। 3- देश की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया जब एक सेक्स सीडी में वरिष्ठ नेता नारायण दत्त का नाम आया। वीडियो में एनडी तिवारी तीन महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे थे। इस सीडी के तूल पकडऩे के बाद एनडी तिवारी को तत्कालीन आंध्र प्रदेश के राज्यपाल पद से इस्तीफा देना पड़ा।
5- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडे पर एक दलित लड़की ने यौन शौषण का आरोप लगाया था। इस घटना ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया था। इस वारदात में एक पूर्व आईएएस का बेटा निखिल प्रियदर्शी भी शामिल है। पीडि़ता के मुताबिक निखिल ने ब्रजेश पांडे के पास भेजा, जहां ब्रजेश ने पीडि़ता को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका यौन शोषण किया। पुलिस की जांच में पता चला कि निखिल सेक्स रैकेट चलाता है और पीडि़त युवती को इस रैकेट में काम करने के लिए दबाव बना रहा था।

Posted By: Prabha Punj Mishra