भारतीय शेयर बाजारों पर अब साइबर हमले का खतरा बढ़ गया है। Securities and Exchange Board of India SEBI ने मार्केट को इस बात से आगाह कर दिया कि सुरक्षा में तेजी से सुधार की जरूरत है।

SEBI है काफी चिंतित
शेयर मार्केट के लिहाज से काफी बड़ा बाजार माना जाने वाला बीएसई और एनएसई सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा खतरा बन सकता है। दरअसल भारतीय मार्केट में साइबर अटैक का खतरा मंडराने लगा है। जिसको लेकर Securities and Exchange Board of India (SEBI) ने भारतीय शेयर बाजारों को आगाह भी किया है. सेबी के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार साइबर सुरक्षा के पैमाने पर बहुत पिछड़ें हैं। ऐसे में इनके सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाना होगा। जिसमें बुनियादी सुधार की आवश्यकता है। वहीं कुछ दिनों पहले SEBI चेयरमैन यू.के. सिन्हा ने साइबर अपराध को एक बड़ा खतरा बताते हुए कहा था कि इस तरह के हमले इन दिनों बहुत ही चतुराई से किए जा रहे हैं।
सुरक्षा नीति बनानी होगी
दरअसल SEBI ने एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि, नेटवर्क, सिस्टम और डाटाबेस को और अधिक सुरक्षा की जरूरत है। ऐसे में साइबर हमलों से बचने के लिए एक व्यापक साइबर सुरक्षा नीति बनानी होगी। ताकि अगर कोई हमला होता है, तो उससे डाटा बचाया जा सके। इस नीती से आर्थिक द्रष्टि से बेहद संवेदनशील बाजार प्रणाली, नेटवर्क और डाटाबेस की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। आपको बता दें कि SEBI ने सभी शेयर बाजारों, क्लियरिंग कारपोरेशन व डिपाजिटरीज को 6 महीने के भीतर आवश्यक बदलावों को लागू करने की डेडलाइन दे दी है।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari