अब आप सामानों के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइटों पर म्‍यूचुअल फंड भी ऑर्डर कर सकेंगे। सेबी के चेयरमैन यूके सिन्‍हा ने इस बाबत हरी झंडी दे दी है। बंधन बैंक की एक शाखा के उद्घाटन मौके पर उन्‍होंने यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा जिसके अध्‍यक्ष इन्‍फोसिस के सह संस्‍थापक नंदन नीलेकणि करेंगे।


सभी ई-कामर्स प्लेटफॉर्म पर होगी उपलब्धताबंधन बैंक की 600वीं शाखा के उद्घाघाटन पर यूके सिन्हा ने बताया की एक महीने के भीतर फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी ई-कामर्स साइटों पर म्यूचुअल फंड की बिक्री होने लगेगी। इसके लिए उन्होंने एक समिति का गठन किया है, जो इस बात पर विचार करेगी कि म्यूचुअल फंडों की बिक्री इलेक्ट्रॉनिक्स तरीके से कैसे की जाए।ई-कॉमर्स साइटों की बढ़ती पहुंच का असरसेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा ने बताया कि उन्होंने यह फैसला यंग और पढ़े-लिखे लोगों को जहन में रखकर लिया है, जो इन ई-कामर्स साइटों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है। उन्होंने ने कहा कि अगर यह फैसला सही साबित रहा तो इससे म्यूचुअल फंड के मार्केट को गहरा करने में मदद मिलेंगी।

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh